BJP ने 12 राज्यों के नियुक्त किए चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी, नबीन बने छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव प्रभारी

BJP Loksabha in Charge: BJP ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 12 राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 10 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों के नाम शामिल हैं। कुल 18 नाम हैं, जिनमें 10 प्रभारी और 8 सह-प्रभारियों के नाम शामिल हैं। नितिन नबीन को छत्तीसगढ़ प्रदेश का लोकसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह दिल्ली से ओपी धनखड़ को प्रभारी बनाया गया है। डॉ. अलका गुर्जर को दिल्ली का सह-प्रभारी बनाया गया है। महाराष्ट्र का प्रभार सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को सौंपा गया है। साथ ही दो सह-प्रभारी बनाए गए हैं, जिसमें निर्मल कुमार सुराना और जयभान सिंह पवैया के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- Raipur Police : 12 पुलिस वाले बने कॉप ऑफ द मंथ, जवानों को कप्तान ने दी शाबाशी

वहीं भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी, अर्जुन मुंडा समेत छत्तीसगढ़ बीजेपी के कई बड़े नेताओं का नाम शामिल हैं, जिन्हें लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है। स्टार प्रचारकों की सूची में नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी, अर्जुन मुंडा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद मनोज तिवारी, सतपाल महाराज, नितिन नबीन, बाबूलाल मारांडी,अर्जुन मुंडा और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण देवसिंह का नाम शामिल हैं। (BJP Loksabha in Charge)

स्टार प्रचारकों में छत्तीसगढ़ राज्य के कद्दावर नेताओं को भी जगह दी गई है। इनमें केदार कश्यप, ओपी चौधरी, धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, अजय चंद्राकर, अरुण साव, विजय शर्मा, अजय जामवल, पवन साय, लता उसेंडी, रामविचार नेताम, विक्रमदेव उसेंडी, मोहन मंडावी, दिनेश कश्यप, महेश गागड़ा, गुरु बालकदास और श्रीनिवास राव मद्दी के नाम भी शामिल हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नाम वापसी की तिथि 30 मार्च 2024 है। दूसरे चरण के लिए 28 मार्च 2024 को अधिसूचना जारी की जाएगी। (BJP Loksabha in Charge)

Related Articles

Back to top button