Lok Sabha Elections: लोकसभा को लेकर बीजेपी का बड़ा कदम, कई राज्यों में बदले प्रदेश अध्यक्ष

Lok Sabha Elections : 2024 चुनाव को लेकर भाजपा अभी से ही अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इन सबके बीच भाजपा ने आज 2024 चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। हाल में ही भाजपा की एक बड़ी बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद ही लगातार कयास लग रहे थे कि कहीं ना कहीं पार्टी में बड़े फेरबदल होंगे। जानकारी के मुताबिक तेलंगाना में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। तेलंगाना में भाजपा लगातार के चंद्रशेखर राव के खिलाफ हमलावर हैं। ऐसे में जी किशन रेड्डी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। 

इन्हें मिली जिम्मेदारी

तेलंगाना के अलावा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष को बदला गया है। पंजाब में यह जिम्मेदारी कांग्रेस से आए वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ को दी गई है। सुनील जाखड़ पंजाब की परिस्थितियों को भलीभांति समझते हैं। वह कांग्रेस के भी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। पंजाब में भाजपा अपनी जमीनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश में जुटी हुई है। झारखंड में मिली करारी शिकस्त के बाद भाजपा नई रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। पहले नाराज बाबूलाल मरांडी को भाजपा में शामिल कराया गया और अब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। बाबूलाल मरांडी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। डी पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े :- इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला : पूर्व ब्रांच मैनेजर से आज फिर पूछताछ करेगी पुलिस

2024 नहीं 2047 पर फोकस करिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने मंत्रिपरिषद से कहा कि वे अपना ध्यान 2024 से आगे स्थानांतरित करें और 2047 तक कई क्षेत्रों में भारत के विकास को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ काम करें, जब वह अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी मनाएगा। पीएम मोदी ने प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की है। पीएम मोदी ने 2047 तक के युग को देश के लिए “अमृत काल” (स्वर्ण युग) बताया। उन्होंने यह भी कहा कि अगले 25 वर्षों में यानी 2047 तक बहुत कुछ बदल जाएगा और भारत उच्च शिक्षित कार्यबल के उद्भव और विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाने का गवाह बनेगा। Lok Sabha Elections

डेमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता सुनील जाखड़ का नई दिल्ली में पार्टी हाईकमान के नेताओं से मुलाकातों का सिलसिला तेज हो गया है. सुनील जाखड़ ने पिछले दो दिन में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत कई नेताओं से मुलाकात की है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को बीजेपी में नया अध्यक्ष बनाने पर पार्टी में विरोध ना हो इसके लिए पार्टी पहले से ही डेमेज कंट्रोल में जुट गई है. सूत्रों की माने तो पंजाब से अध्यक्ष पद के लिए तीन नाम चर्चाओं में है. जिसमें से सुनील जाखड़ का नाम पहले नंबर पर जबकि दो अन्य नाम हरजीत ग्रेवाल और बिक्रमजीत चीमा के है. सुनील जाखड़ और कैप्टन अमरिंदर सिंह की जोड़ी ही पंजाब में कांग्रेस को सत्ता में लाई थी. Lok Sabha Elections

Related Articles

Back to top button