
Bus Sangwari App: होली त्योहार के अवसर पर बस यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार का बस संगवारी एप मददगार है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवंबर 2024 में इस बस संगवारी एप को लॉन्च किया था। इस एप के माध्यम से बस यात्रियों को सभी प्रकार की जानकारी घर बैठे मिलेगी। इस एप से बस की समय सारणी और बस रूट की जानकारी मिलेगी। एप में पांच हजार से ज्यादा बसों की जानकारी मिलेगी। इस एप में कहां से कहां जाने के लिए स्थान का विकल्प भरना होता है, जिससे 24 घंटे चलने वाले बसों की सूची उनके निर्धारित समय के अनुसार मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- होली के दिन अंबेडकर अस्पताल में 24 घंटे जारी रहेगी आपात चिकित्सा सेवा, सुरक्षा व्यवस्था भी होगी चाक-चौबंद
छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की इस बस संगवारी एप, बस यात्रियों विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा। इस एप के लॉन्च होने से पहले यात्रियों को बस की टाइमिंग पता करने के लिए बस स्टैंड या बस स्टॉप पर जाना पड़ता है। लोगों की इस परेशानी का समाधान इस एप के जरिए तत्काल मिल सकेगा। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की ओर से तैयार कराए गए इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के माध्यम से यात्रियों के लिए सार्वजनिक परिवहन सुविधाजनक होगा। इस एप में वर्तमान में पांच हजार से ज्यादा बसों को शामिल किया गया है, जो विभिन्न रूट में संचालित हैं। (Bus Sangwari App)
होली के मद्देनजर लगाई गई मजिस्ट्रियल ड्यूटी
सरगुजा जिले में 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च 2025 को होली का पर्व मनाया जाना है। त्योहार के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें फागेश सिन्हा अनुविभागीय अधिकारी और अनुविभागीय दंडाधिकारी अंबिकापुर को पूरा प्रभार अनुभाग क्षेत्र अंबिकापुर, बनसिंह नेताम अनुविभागीय अधिकारी और अनुविभागीय दंडाधिकारी उदयपुर को पूरा प्रभार अनुभाग क्षेत्र उदयपुर, जे.आर. सतरंज अनुविभागीय अधिकारी और अनुविभागीय दंडाधिकारी धौरपुर को पूरा प्रभार अनुभाग क्षेत्र धौरपुर, नीरज कौशिक को अनुविभागीय अधिकारी और अनुविभागीय दंडाधिकारी सीतापुर को पूरा प्रभार अनुभाग क्षेत्र सीतापुर के लिए मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई गई है। (Bus Sangwari App)
शांति और कानून व्यवस्था समिति की बैठक
इसी तरह थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंबिकापुर के लिए डी.एस. उईके डिप्टी कलेक्टर और जयेश कंवर नायब तहसीलदार को कार्यपालिक दंडाधिकारी के लिए ड्यूटी लगाई गई है। थाना गांधीनगर क्षेत्र अंबिकापुर के लिए जयेन्द्र सिंह अतिरिक्त तहसीलदार और निखिल श्रीवास्तव नायब तहसीलदार को कार्यपालिक दंडाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। मणिपुर क्षेत्र अंबिकापुर के लिए उमेश्वर सिंह बाज तहसीलदार और मोईनुदीन खान नायब तहसीलदार को होली त्योहार के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। बस्तर कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर सीपी बघेल ने जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में शांति और कानून व्यवस्था समिति की बैठक ली। उन्होंने कहा कि होली त्योहार रंगों का पर्व के साथ ही प्रेम और भाईचारे का त्यौहार है, जिला में होली त्यौहार शांति और सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। (Bus Sangwari App)