Canada Hindu Attacked : खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया, लाठी-डंडों से श्रद्धालुओं को पीटा

Canada Hindu Attacked : कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में रविवार को एक हिंदू मंदिर को खालिस्तानियों द्वारा निशाना बनाये जाने की खबर है. एक गुट ने यहां पूजा पाठ करने आये लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, विपक्षी नेता पोइलिवरे और सांसद चंद्र आर्य ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : प्रेमिका से मिलने गए युवक की लड़की के परिजनों ने की बेरहमी से हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

प्रधानमंत्री ने की निंदा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की इस घटना पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं स्वीकार्य नहीं हैं. हर कनाडाई को अपने धर्म और आस्था का स्वतंत्र रूप से पालन करने की आजादी है. घटनास्थल पर लोगों की सुरक्षा और इस वारदात की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया पील रीजनल पुलिस की ओर से की गई. इसके लिए धन्यवाद…

हिंदुओं मंदिरों को बनाया जा रहा निशाना

आपको बता दें ये पहली बार नहीं है। कनाडा में हिंदुओं और उसके मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले इस तरह के कई मामले आए हैं। कभी मंदिरों के दीवारों पर भारत विरोधी नारे तो कभी कुछ लिख दिया जाता है। इस मामले में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद से तेजी देखी गई है। निज्जर की जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या दी गई थी।(Canada Hindu Attacked )

वहीं, नेपियन के भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्या ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि आज खालिस्तानी समर्थकों ने रेड लाइन क्रॉस कर दी। खालिस्तानी चरमपंथियों ने हिंदू सभा मंदिर में तोड़फोड़ की। साथ ही वहां मौजूद भक्तों पर हमला भी किया। इस घटना को लेकर भारत ने चिंता जताई है।(Canada Hindu Attacked )

Back to top button
error: Content is protected !!