रायपुर में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, तीनों लोगों के सिर पर गंभीर चोट

Youth Congress President Attack: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कश्यप और उसके दो साथियों पर देर रात जानलेवा हमला हुआ है। तीनों लाठी-डंडों से हमला किया गया है, जिससे तीनों के सिर पर गंभीर चोट आई है। सरोना इलाके में हुई घटना के विरोध में रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ डीडी नगर थाने के बाहर सड़क पर धरने पर बैठे रहे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता के ऊपर हुए हमले को लेकर नाराजगी जाहिर की। फिलहाल आरोपियों को पकड़ने के लिए रायपुर पुलिस जुटी हुई है। 

यह भी पढ़ें:- World Cup 2023 Final : वर्ल्ड कप फाइनल को एतिहासिक बनाएगी वायु सेना, लड़ाकू विमानों से होगी मुकाबले की शुरुआत

रायपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कश्यप ने डीडी नगर थाने में FIR दर्ज कराई कि शुक्रवार की देर रात साढ़े 12 बजे के करीब वो अपने दोस्तों के साथ था। तभी उन्हें फोन पर पता चला कि भाजपा पार्षद राजेश ठाकुर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके परिचित की गाड़ी को सरोना इलाके में रोक दिया है। जब विनोद और उनके साथी मौके पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद BJP पार्षद और अन्य युवकों ने उनके साथ पहले गालीगलौज की। फिर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान लाठी-डंडे से युवकों पर वार किया गया, जिससे विनोद कश्यप, मिथलेश यादव और सोनू नायक के सिर पर चोट आई है। (Youth Congress President Attack)

विकास उपाध्याय ने पुलिस पर लगाया आरोप

दरअसल, पूरे बवाल की शुरुआत मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे और कंबल बांटने के आरोपों से हुई। रायपुर पश्चिम विधानसभा के बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी के कार्यकर्ता इस मामले में सरोना इलाके में एक-दूसरे के साथ भिड़ते रहे। डीडी नगर पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो फौरन 3 जीप भरकर फोर्स मौके पर पहुंची। थानेदार समेत मौजूद स्टाफ उन्हें समझाइश देकर रोकने की कोशिश करते रहे। तभी मौका पाकर 3-4 युवकों ने सड़क के दूसरे छोर में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष और उसके साथियों पर हमला कर दिया। विधायक विकास उपाध्याय ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि BJP के लोग लगातार हिंसा कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।  (Youth Congress President Attack)

Related Articles

Back to top button