गृहमंत्री शर्मा के निर्देश के बाद एक्शन मोड में खाद्य विभाग, 25 मेडिकल स्टोर्स पर दी दबिश

CG Drug Department Action: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर नियंत्रक खाद्य और औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ और एएसपी क्राइम रायपुर और सहायक औषधि नियंत्रक रायपुर के नेतृत्व में रायपुर जिला के अलग अलग स्थानों पर संचालित विभिन्न 25 मेडिकल स्टोर्स की औषधि निरीक्षकों और रायपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सघन जांच कार्रवाई किया गया है। जांच कार्रवाई नारकोटिक औषधियों के अवैध व्यापार पर नियंत्रण बनाने के लिए किया गया। जांच कार्रवाई में कुल 12 औषधि निरीक्षक और पुलिस विभाग से निरीक्षक, उप निरीक्षक प्रधान आरक्षक और आरक्षकों की 14 सदस्य अर्थात दोनो विभाग से कुल 26 अधिकारीगण शामिल रहे। जांच कार्रवाई के लिए कुल 12 टीम गठित की गई थी।

यह भी पढ़ें:- वृद्धजन अपने आप को अकेला मत सोचें, अच्छे से रहे और के बारे में सोचें: राज्यपाल रमेन डेका

कार्रवाई में टेस्ट परचेस किया गया , कुल 11 दुकानों – 1. सुमित मेडिकल स्टोर्स पचपेडी नाका, 2. मां भवानी मेडिकल स्टोर्स गुढियारी 3. गणपति मेडिकल स्टोर्स गुढयारी, 4. रॉयल मेडिकल स्टोर्स, मठपुरेना 5. सतकार मेडिकल स्टोर्स फाफाडीह 6. मास्टर मेडिकल स्टोर्स फाफाडीह 7. सागर मेडिकल स्टोर्स बीरगांव, 8. लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स खरोरा, 9. छाया मेडिकल स्टोर्स भैसा आरंग, 10. राम मेडिकल स्टोर्स कौलाशपुरी टिकरापारा, 11. ऋषि मेडिकल स्टोर्स संतोषी नगर, में नारकोटिक्स औषधियों की बरामदगी की गयी है । इनके पास मौके से विक्रय दस्तावेज नहीं मिला। इन मेडिकल स्टोर्स के विरुद्ध ड्रग एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अन्य मेडिकल स्टोर्स में औषधि नियमावली की अनियमितता पायी गयी है जिन्हे नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है संतोषप्रद जवाब न मिलने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। (CG Drug Department Action)

पूर्व में इसी प्रकार 02 दिसम्बर 2024 को रायपुर जिले में ड्रग और पुलिस विभाग द्वारा कुल 30 दुकानों में संयुक्त जांच कार्रवाई किया गया था जांच उपरांत कुल 02 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त किये गए और 12 दुकानों के लाइसेंस निलंबित किये गए थे। और 11 दिसम्बर 2024 को जिला बिलासपुर में ड्रग और पुलिस विभाग द्वारा कुल 45 दुकानों में संयुक्त जांच कार्रवाई किया गया था जिसमे कुल 29 दुकानों के लाइसेंस को निलंबित किया गया था। राज्य के समस्त जिलों के मेडिकल स्टोर्स में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर नियंत्रण के लिए आगामी समय में इसी प्रकार से ड्रग और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चरणबद्ध तरीको से कार्रवाई की जाएगी। (CG Drug Department Action)

Back to top button
error: Content is protected !!