CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही माफ होगा किसानों का कर्ज

CG Election 2023:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद 2018 की तरह ही फिर से किसानों का कर्ज माफ कर देगी.

यह भी पढ़ें:- भारत-न्यूजीलैंड मैच में बने कई रिकॉर्ड्स, शुभमन ने पूरे किए सबसे तेज 2000 रन 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा सक्ति जिले में किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद वह जातिगत जनगणना करेंगे. उन्होंने 17.5 लाख परिवार को आवास देने का भी वादा किया है.(CG Election 2023)

चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल का वादा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए लगभग 2 हफ्ते का समय बचा है. पहले चरण की चुनाव 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को है. दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए वोटिंग होगी. तो वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.(CG Election 2023)

Related Articles

Back to top button