
CG Panchayat Election 2025 : छत्तीसगढ़ में आज से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरुआत हो गई है. इस चुनाव अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे. वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बाइक में बैठकर वोट डालने पहुंची।
बाइक में बैठकर वोट डालने पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने पति के साथ बैठक के वोट डालने पहुंची. उन्होंने सूरजपुर ब्लॉक के अपने गृहग्राम वीरपुर के मतदान केंद्र में वोट डाला. उन्होंने आम मतदाताओं के साथ कतार में लगकर मतदान किया. लक्ष्मी राजवाड़े ने पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीत का दावा किया।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने डाला वोट
वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने गृहग्राम रतनपुर में वोट डाला। बता दें कि इस दौरान उनका पूरा परिवार साथ था।
पहले चरण में यहां हो रहा मतदान
मस्तूरी, गौरेला, मुंगेली, बम्हनीडीह, अकलतरा, जैजैपुर, कोरबा, कलतरा, रायगढ़, पुसौर, बरमकेला, सूरजपुर, भैयाथान, कुसमी, राजपुर, शंकरगढ़, अंबिकापुर, लखनपुर, उदयपुर, सोनहत, खड़गवां, बगीचा, आरंग, अभनपुर, भाटापारा, सिमगा, गरियाबंद, मैनपुर, बसना, सरायपाली, धमतरी, मगरलोड, बेमेतरा, नवागढ़, दुर्ग. डौंडीलोहारा, डौंडी, राजनांदगांव, छुईखदान, मानपुर, कवर्धा, सहसपुर-लोहारा, कोंडागांव, जगदलपुर, दरभा, नारायणपुर, कांकेर, चारामा, नरहरपुर, दंतेवाड़ा, गीदम, सुकमा और बीजापुर। (CG Panchayat Election 2025)
कितने उम्मीदवार मैदान में
पहले चरण में पंच के पद के लिए 60 हजार 203, सरपंच के लिए 14 हजार 646, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4587 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 702 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ सुबह ही गांवों के लिए रवाना कर दिया गया था। कई जगहों पर मतदान केंद्रों में लंबी कतारें देखी गईं। (CG Panchayat Election 2025)