Chhattisgarh liquor Scam: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला के विरोध में BJP रायपुर ग्रामीण ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Chhattisgarh liquor Scam : छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के शराब घोटाले के विरोध में भाजपा रायपुर ग्रामीण, भाजपा महिला मोर्चा द्वारा 8 मई को विधानसभा चौक में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का पुतला दहन किया गया.वही इसके विरोध में संभाग स्तर पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।

भारतीय जनता पार्टी ने 2000 करोड़ के उजागर हुये शराब घोटाले के मामले पर कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा है। भाजपा ने कहा है कि यह सरकार घोटालों की सरकार है। शराब घोटाले का खुलासा हो चुका है और कांग्रेस सरकार की असलियत सामने आ गयी है। भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर समूचे छत्तीसगढ़ में व्यापक विरोध प्रदर्शन कर रही है। Chhattisgarh liquor Scam

यह भी पढ़ें : Golden Book Of World Records : डॉ. दीक्षा ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम 

खरोरा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गंगाजल को हाथ में लेकर शराबबंदी करने की कसम खाई थी, और उन्ही के पार्टी के नेता के भाई के ऊपर जब ईडी की कार्यवाही में 2000 करोड़ का शराब घोटाला सामने आया हैं जिससे ये साफ पता चलता हैं की कांग्रेस की सरकार ने इसे निजी आय का जरिया बना लिया है,इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा रायपुर ग्रामीण के सभी पदाधिकारी,सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही. Chhattisgarh liquor Scam

Related Articles

Back to top button