CGPSC Pariksha: 28 अगस्त को होगी CGPSC की ओर से आयोजित राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा

CGPSC Pariksha: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित 23 परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जाएगा। कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए रूचि शर्मा, डिप्टी कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा रायपुर को नोडल अधिकारी समेत केदार पटेल, सहायक संचालक कौशल विकास विभाग रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। (CGPSC Pariksha)

यह भी पढ़ें:- agniveer Bharti: अग्निवीर बनने 3 सितंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, थलसेना भर्ती रैली का आयोजन

अब 24 अगस्त को शैक्षणिक और मूल दस्तावेजों का सत्यापन  

धमतरी जिले के लिए पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा वर्ष 2022 की मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों की शैक्षणिक अर्हता और मूल दस्तावेजों का सत्यापन अब 24 अगस्त को किया जाएगा। भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों को इसके लिए कलेक्टोरेट स्थित कक्ष क्रमांक 86 में सुबह 11 बजे उपस्थित होना होगा। साफ तौर पर कहा गया है कि नियत तिथि एवं समय पर, मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित नहीं होने पर, अभ्यर्थी की अनुपस्थिति दर्ज करते हुए नियमानुसार चयन/प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी और इसके बाद कोई दावा मान्य नहीं किया जाएगा। बता दें कि पूर्व में दस्तावेजों का सत्यापन 18 अगस्त को किया जाना था, जिसमें आंशिक संशोधन कर अब 24 अगस्त किया गया है। (CGPSC Pariksha)

24 अप्रैल 2022 को हुई थी पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा आयोजित

गौरतलब है कि अभ्यर्थियों को हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी सहित शैक्षणिक अर्हता, कम्प्यूटर अर्हता संबंधी मूल प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति/सामाजिक प्रास्थिति और निवास प्रमाण पत्र, जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साईज के फोटो साथ में लाना होगा। साथ ही विवाहित होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को नोटरी/सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र के साथ उपस्थित होना होगा। इसके अलावा एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति भी दस्तावेज सत्यापन के दौरान प्रस्तुत करना होगा। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 24 अप्रैल 2022 को पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके तहत धमतरी जिले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट सूची भू-अभिलेख कार्यालय को मिली है। इसके मद्देनजर 24 अगस्त को अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। (CGPSC Pariksha)

Related Articles

Back to top button