Trending

Chanda Devi Tiwari Hospital: नि:शुल्क रोग निदान शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ

Chanda Devi Tiwari Hospital: बलौदाबाजार के पूर्व विधायक पंडित बंशराज तिवारी की जयंती पर चंदा देवी तिवारी हास्पिटल बलौदाबाजार में नि: शुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में 311 मरीजों का उपचार, खून- पेशाब जांच, सोनोग्राफी, ई सी जी एवं दवा वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, टेशुलाल धुरंधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संचालक खोड़स राम कश्यप, डी पी जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

Chanda Devi Tiwari Hospital: नि:शुल्क रोग निदान शिविर का हुआ आयोजन

यह भी पढ़ें : 10th-12th Result: जिले के टॉपर और टॉप 10 छात्रों को मिलेगा हेलीकॉप्टर में घूमने का मौका

शिविर में क्षेत्र के प्रसिद्ध सर्जन, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं Chanda Devi Tiwari Hospital के संचालक डॉक्टर प्रमोद तिवारी, प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर नितिन तिवारी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गीतिकाशंकर तिवारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास मिश्रा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल देव, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेन्द्र कर्ष, सर्जन डॉक्टर अंकित, डॉक्टर रीतिक ने मरीजों का परिक्षण किया। परिक्षण के उपरांत ऑपरेशन योग्य 22 मरीज जिसमें हार्निया, हाइड्रोसिल, बवासीर व मोतियाबिन्द का पूर्णत: नि:शुल्क उपचार के लिए चयनित किया गया। शिविर में आए सभी मरीजों को नेहा मेडिकल स्टोर्स के संचालक अभिषेक तिवारी द्वारा नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। निःशुल्क रोग निदान शिविर में संजय पांडेय पैथोलॉजी, जूनियर डा.  मुकेश जैन, डा. सरफराज अली, अमित शर्मा, अंजली, नेतराम, रवि प्रवेश एवं समस्तहॉस्पिटल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में पहुंचे आमजनों को विश्व हिंदू परिषद के सदस्य राजेश केशरवानी, लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, अमित केशरवानी, हेमंत वर्मा, विकास तिवारी द्वारा शरबत वितरित किया गया।

इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज बलौदाबाजार के अध्यक्ष श्याम शुक्ला, धीरज बाजपेई, एस एम पाद्धेय, पियूष मिश्रा, शिव शर्मा, रोमी साहू, पवन जायसवाल, अक्षर अग्रवाल, बंशराज जी के पुत्र अशोक कुमार, विपिन,पौत्र विवेकआनंद, प्रपौत्र अचिन्त्य, धरूण, निवेद के साथ साथ आम जन एवं मरीज उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन पर पं. बंशराज तिवारी परिवार एवं चंदा देवी तिवारी हास्पिटल परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं शिविर मे आए सभी मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।डा. तिवारी ने कहा की ये आयोजन विगत 16 वर्षों से चल रहा है और लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button