CM बघेल के पत्र लिखने पर चंदेल ने ली चुटकी, कहा- पूरे पांच साल निकल गए, मुख्यमंत्री ने केवल पत्र लिखने के अलावा किया क्या है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ऑनलाइन सट्टा के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है।

इस पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने तंज कसते हुए कहा पूरे पांच साल निकल गए, मुख्यमंत्री (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने केवल पत्र लिखने के अलावा किया क्या है, कितने पत्र अब तक लिख चुके है। कल कांग्रेस पार्टी की सत्ता से विदाई हो जायेगी।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में मतगणना से एक दिन पहले CM भूपेश बघेल का PM नरेंद्र मोदी को पत्र, इस एप पर बैन लगाने की मांग

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बनाया है। छत्तीसगढ़ के प्रति कोई विजन नहीं रखा, बिना विजन के सरकार चली। कांग्रेस की नीति और नियत खराब रही। कांग्रेस हाईकमान कैसे खुश रहे पूरा पांच साल इसी में निकल दिया। भ्रष्टाचार का पैसा है, मोटरा बांध-बांध कर उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को भेज दिया। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बंगाल बना दिया है। केवल पत्र लिखने के अलावा कुछ नहीं किया। (Chief Minister Bhupesh Baghel)

Related Articles

Back to top button