केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सुप्रीम राहत! नहीं जाएगी राज्यसभा सदस्यता

Supreme Court : भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में दर्ज मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आज शुक्रवार 7 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. इसे सिंधिया के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है. 

यह भी पढ़े :- गुजरात हाईकोर्ट से राहुल गांधी को बड़ा झटका, सजा रहेगी बरकरार

याचिका में मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने कहा कि 2018 में भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन उन्होंने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते समय इसकी जानकारी नहीं दी थी. जो नियमों का उल्लंघन है. Supreme Court

यह भी पढ़े :- PM Modi Four Tour Chhattisgarh : पीएम मोदी का आज छत्तीसगढ़ दौरा, कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, हाईकोर्ट में सिंधिया के राज्यसभा चुनाव के नामांकन पत्र में जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए याचिका डाली गई थी। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा था कि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साल 2018 में राजधानी के श्यामला हिल्स थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन उन्होंने चुनाव नामांकन में इसकी जानकारी नहीं दी। Supreme Court

Related Articles

Back to top button