Chhattisgarh Accident : कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस की गाड़ी पलटी, SI की मौत

Chhattisgarh Accident : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक हृदय विदारक घटना में सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की जान चली गई। उत्तर प्रदेश से एक आरोपी को पकड़कर लौट रही पुलिस टीम की गाड़ी कुत्ते को बचाने के प्रयास में पलट गई।

यह भी पढ़े :- Maharashtra Election : चुनाव महाराष्ट्र में है और वसूली कर्नाटक-तेलंगाना में, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

कोरबा जिले के पाली थाने की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक आरोपी को पकड़ने गई थी। आज सुबह करीब साढ़े छह बजे जब टीम गौरेला थाना क्षेत्र के खंता गांव के पास लौट रही थी, तभी एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कई मीटर तक घसीटते हुए खेत में जा गिरी। हादसे में सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल आरक्षक शैलेंद्र तंवर को बिलासपुर अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज जारी है।(Chhattisgarh Accident)

यह भी पढ़े :- Explosion in Railway Station : रेलवे स्टेशन पर बम धमाका, अभी तक 21 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

जानकारी के अनुसार पाली पुलिस की टीम 1 सब इंस्पेक्टर 2 आरक्षक और 2 चालकों के साथ किसी प्रकरण में आरोपी की पतासाजी के लिए पाली से 6 नवंबर को कानपुर गई हुई थी. वहां से वापसी के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. गौरेला पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक सब इंस्पेक्टर का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. (Chhattisgarh Accident)

Back to top button
error: Content is protected !!