Jharkhand Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पलामू जिले के छतरपुर में आयोजित चुनावी सभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के रहते कभी भी अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़े :- Chhattisgarh Accident : कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस की गाड़ी पलटी, SI की मौत
महाराष्ट्र में कांग्रेस ने किया है आरक्षण का वादा
अमित शाह ने कांग्रेस के नेताओं को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम संगठनों से 10 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “राहुल गांधी जी, चाहे आपके मन में जो भी षड्यंत्र हो, यह स्पष्ट कर दूं कि भाजपा के शासन में अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा।
आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, दलितों का आरक्षण कम करेगी कांग्रेस – शाह
पुष्पा देवी के पक्ष में प्रचार करने के लिए छतरपुर आए अमित शाह ने कहा कि अगर मुसलमानों को झारखंड में आरक्षण दिया जाता है, तो किसका आरक्षण कम होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासियों के आरक्षण में कटौती होगी. ये कांग्रेस वाले दलितों, पिछड़ा वर्ग और आदिवासियों का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहते हैं. हम इसको नहीं होने देंगे. (Jharkhand Election 2024)
मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को दिया संवैधानिक दर्जा
अमित शाह ने भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कामों को भी उजागर किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलवाया है, जो कांग्रेस पार्टी कभी नहीं कर पाई. शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कोई प्रावधान नहीं है और कांग्रेस पार्टी इस मूल सिद्धांत का उल्लंघन कर रही है. (Jharkhand Election 2024)