Sonnalli Seygall : बॉलीवुड फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) ने अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में एक खास हेल्थ ट्रीटमेंट को अपनाया है। 35 वर्षीय सोनाली (Sonnalli Seygall) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वह पंचगव्य घी का सेवन कर रही हैं।
यह भी पढ़े :- Jharkhand Election 2024: गरजे गृह मंत्री अमित शाह- कहा- अल्पसंख्यकों को नहीं मिलेगा आरक्षण,नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा
सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) ने तस्वीर में हाथ में घी का डिब्बा पकड़ा हुआ है। इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “निश्चित तौर पर यह कोई ऐसी चीज़ नहीं है जिसे मैं कभी खाना चाहती।” सोनाली की इस पोस्ट ने उनके फैंस का ध्यान आकर्षित किया है और इसके पीछे की परंपरागत भारतीय चिकित्सा पद्धति को भी चर्चा में ला दिया है।
यह भी पढ़े :- Explosion in Railway Station : रेलवे स्टेशन पर बम धमाका, अभी तक 21 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
पंचगव्य, भारतीय आयुर्वेद में स्वास्थ्य को संतुलित रखने के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण माना गया है। यह पांच तत्वों से मिलकर बना होता है – दूध, दही, घी, गौमूत्र और गोबर।
सोनाली सहगल ने बताई डाइट
सोनाली सहगल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो शेयर की. जहां उन्होंने हाथ में घी का डिब्बा पकड़ा हुआ है. इसी के साथ उन्होंने पंचगव्य घी खा रही हैं. पंचगव्य का मतलब ही गाय के दूध, दही, घी, गोमूत्र और गोबर का मिश्रण होता है।