Trending

छत्तीसगढ़ : राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक 2 दिन बन्द, बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक का विरोध

बलौदाबाजार : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर देश व्यापी बन्द का समर्थन करते हुए नगर के सभी 12 राष्ट्रीयकृत बैंक 16 और 17 दिसम्बर को बंद रहेंगे। यूनाइटेड फोरम का मत है कि बैंकिंग कानून (संशोधन ) विधेयक 2015 कर्मचारियों के हित मे नही है। सरकार राष्ट्रीयकृत बैंकों को निजी हाथों में सौंप सकती है। सरकार से यूनियन के मध्य वार्ता विफल होने के बाद यूनियन को यह कदम उठाना पड़ा।

इसे भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : विकास का पैमाना, राज्य के हर व्यक्ति का समावेशी विकास : मुख्यमंत्री

जिला संगठन सचिव मनोज साहू के नेतृत्व में, जॉन गुलशन बारला क्षेत्रीय सचिव रीजन 5 के दिशा निर्देशन और एस बी आई कि मुख्य शाखा के डी बी एम गिरीश चंद्राकर के मार्गदर्शन में नगर के 12 राष्ट्रीय कृत बैंकों के अधिकारी, कर्मचारियों ने एस बी आई कि मुख्य शाखा के समक्ष उपस्थित होकर निजीकरण का विरोध करते हुए नारे लगाए तथा एकजुटता का परिचय दिया।

इस अवसर पर मनोज साहू, जॉन गुलशन बारला, गिरीश चंद्राकर, चंद्रदेव साहू, पिंटू रंजन मिस्त्री, भूपेंद्र रामभट, सुसारी पूर्ति, विशाल विश्वनाथन, अनिल मिंज, हेमलता मीरे, टॉम अतुल, शोभा बारला, नवीन वासनिक, सौरभ गुप्ता, सरोज कुमारी सिंह, सी नीरज राज, शाह नवाज़ हुसैन, एडवर्ड तिर्की, महावीर उरांव, आशीष कुजूर, सेमसंग तिर्की, पूनम बंसोड़, नीरज सिंह, हिमांशु, राजू निषाद, पुरषोत्तम देवांगन, बी आर बीसी, चांदनी बेहरा, समीर महाडिक, देवेंद्र कुमार, विवेक राय, कमलेश, शांतिलाल, वैभव विजय धुते, पायल कच्छप और तुलाराम साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button