छत्तीसगढ़ : पालिका अध्यक्ष के साथ कान्हा क्लब के बच्चों ने निकाली पूरे शहर में मास्क रैली, किया मास्क का वितरण

गरियाबंद : नगरपालिका एवं कान्हा क्लब के तत्वधान में आज पूरे शहर में मास्क वितरण किया गया। अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। कोरोना के पुराने वैरिएंट के संक्रमितों के साथ अब नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमित भी मिलना शुरू हो गए हैं। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बावजूद लोग इससे बेपरवाह बिना मास्क लगाए इधर-उधर घूम रहे हैं।

देखें यह वीडियो: https://youtu.be/zi4ZWFXXHiw

 

इसे भी पढ़े:Anmol News24 Calendar : अनमोल न्यूज़ 24 द्वारा प्रकाशित जिला बलौदाबाजार विशेषांक कैलेण्डर 2022 का हुआ विमोचन

हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए तिरंगा चौक, बस स्टैण्ड, मेंन रोड, बाजार में नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पार्षद एवं कान्हा क्लब के कोच और बच्चों ने सुरक्षा के सहयोग से राहगीरों व बिना मास्क के घुम रहे लोगो को मास्क वितरण करते नजर आए। वही कान्हा क्लब के बच्चों ने कोरोना बचाव का संदेश लिखा हाथों में तख्ती व नारा लगाकर दिए संदेश।

छत्तीसगढ़ : पालिका अध्यक्ष के साथ कान्हा क्लब के बच्चों ने निकाली पूरे शहर में मास्क रैली, किया मास्क का वितरण
मास्क रैली

वैश्विक महामारी कोरोना के नए वैरियेंट ओमिक्रोन सहित पुराने वैरिएंट के केस बढ़ने से एक बार फिर खतरा नजर आने लगा है। प्रशासन ने इससे निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, पर लोग सतर्क नहीं हुए हैं। नजदीक आते खतरे के बावजूद लोग बेवजह घरों से निकलने, मास्क लगाने व दो गज की दूरी के नियम के पालन से बेपरवाह हैं। डर है कहीं यही लापरवाही सेहत पर भारी न पड़ जाए इन बातों को ले कर एक कोरोना से बचने के लिए एक संदेश पालिका अध्यक्ष और कान्हा क्लब के तत्वधान में ये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ : पालिका अध्यक्ष के साथ कान्हा क्लब के बच्चों ने निकाली पूरे शहर में मास्क रैली, किया मास्क का वितरण
मास्क रैली

पालिका अध्यक्ष ने ग़फ़्फ़ु मेमन ने कहा, कोविड संक्रमण वातावरण में मौजूद है, नए-नए वेरिएंट के रूप में सामने आ रहा है। इसीलिए एक-दूसरे की सुरक्षा के लिए कोविड का टीकाकरण कराना ही समझदारी है। कोविड से बचाव के लिए मास्क पहने और गाइडलाइन का सावधानी से पालन करें। जो लोग मास्क नहीं पहन रहे है, उन्हें रोके-टोकें अभियान से मास्क पहनने के लिए जागरूक बनाएं।

इसे भी पढ़े:कोरोना का कहर: छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र अगले आदेश तक बंद, बच्चों की सुरक्षा के लिए अहम फैसला, पढ़ें पूरी खबर

इस अवसर पर सुरेंद्र सोनटेके उपाध्यक्ष, कोच संजीव साहू जी.डी. उपासने, सूरज महांड़िक पार्षद संदीप सरकार सभापति आसिफ मेमन, गुलेश्वरी-टिंकू ठाकुर, नीतू देवदास, पद्मा यादव, प्रतिभा पटेल, ज्योति साहनी, छगन यादव,

कोच विजय कश्यप, विकास रोहरा, हरमेश चावड़ा प्रकाश सरवैय्या, टिंकु ठाकुर, प्रीत सोनी, महेंद्र यादव, रवि यादव, रमन साहू, ललित साहू, इमरान मेमन जित्तू सेन, अख़्तर खान, हेमशिखर ध्रुव, अरबाज़ खान, चिनु ठाकुर, आशीष सपहा, मनोज भगत, गुनचु प्रहलाद यादव, होरी यादव, लच्छी यादव, संतोष यादव, जगदीश काटके, जगदीश यादव, कृष्णा रोयन, सूरज सिन्हा, अनुराग केला, दीपक सिन्हा, वैभव ठक्कर, सिनु ठाकुर, बाबू भोंसले, भानु कलाशिया,

ऐश्वर्य यदु, उत्तम सोनी, मुकेश भोई, सौरभ सिन्हा, कबीर बर्मन, अंशु गुप्ता, पदमाकर निषाद, धारणा यादव सहित बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का हिस्सा बने।

Related Articles

Back to top button