Chhattisgarh Election 2023 : जिले के सभी तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 64 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र

कसडोल 23, बलौदाबाजार 15, भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के लिए 26 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा, आज होगा स्क्रुटनी,नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवम्बर को

Chhattisgarh Election 2023 : बलौदाबाजार जिले के विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 64 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.आर. दुबे ने बताया कि कसडोल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44 के लिए कुल 23, बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 के लिए कुल 15, भाटापारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 46 के लिए कुल 26 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि आज 30 अक्टूबर 2023 दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई थी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 31 अक्टूबर 2023 को की जा रही है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवम्बर 2023 तक है। तथा 2 नवम्बर 2023 को प्रतीक चिन्हों का आबंटन भी किया जाएगा। मतदान 17 नवम्बर 2023 को तथा मतगणना रविवार 3 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया को मंगलवार 5 दिसम्बर 2023 को पूर्ण कर लिया जाएगा।

कसडोल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44 के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी संदीप साहूू, भारतीय जनता पार्टी धनीराम धीवर, बहुजन समाज पार्टी डॉ. देवदत्त बरतामसी, आम आदमी पार्टी से लेखराम साहू, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे मनहरण दास गुरूगोसांई, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी डॉ देवेश वर्मा, समाजवादी पार्टी पुरूषोत्तम सोनी, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी धनेश कुमार कोसले, भारतीय जन शक्ति चेतना पार्टी छबीलाल पैकरा, हमर राज पार्टी सुश्री परमेश्वरी पैकरा, गण सुरक्षा पार्टी गोप कुमार पटेल, आजाद जनता पार्टी जगजीवन राम सतनामी, निर्दलीय मनोज कुमार आडिल,शिवशंकर अग्रवाल, रामनारायण निषाद, प्रीतलाल कुर्रे, लीलाधर निषाद, गोरेलाल साहू,कृष्ण कुमार यदु, संदीप साहू, धनीराम केंवट,शैलेन्द्र एवं अमरीका साहू ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। (Chhattisgarh Election 2023)

बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी शैलेष नितिन त्रिवेदी, भारतीय जनता पार्टी टंकराम वर्मा, भारतीय जनता पाटी कुशल राम वर्मा, बहुजन समाज पार्टी राजकुमार पात्रे, आम आदमी पार्टी संतोष यदु, शिवसेना इंद्रजीत साहू, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे योगेश साहू, भारतीय जन शक्ति चेतना पार्टी दशरथ जायसवाल, गण सुरक्षा पार्टी दुर्गेश्वरी देवी धृतलहरे, निर्दलीय गंगाराम सेन, गौकरण निषाद, नीलम संजय भारद्वाज, राजा दुलरवा, डेमन लाल वर्मा, नरोत्तम दास बंजारे ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।

भाटापारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 46 के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी इंद्रकुमार साव, भारतीय जनता पार्टी शिवरतन शर्मा, खेमदास टंण्डन बहुजन समाज पार्टी, जितेन्द्र बंजारे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, मनोहर साहू समाजवादी पार्टी, शिवसेना सुरेन्द्र कुमार यदु, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी चंद्रकांत यदु, भारतीय जन शक्ति चेतना पार्टी दयाशंकर निषाद,रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया गोपाल प्रसाद साहू, भारतीय बहुजन कांग्रेस शत्रुहन प्रसाद साहू, असंख्य समाज पार्टी गोपाल नट, निर्दलीय कृष्ण कुमार बंजारे, व्यास नारायण वर्मा, रेशम लाल जोगी, खेमराज साहू, संतोष ध्रुव, सेवकराम साहू, राधेलाल मिर्झा, देवप्रसाद कोसले, राजेन्द्र कुमार जांगड़े, प्रकाश दिवाकर, सुनिता देहरी, पंचराम, प्रवीण कुमार साहू, नरेश कुमार कोसले,राकेश कुमार ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। (Chhattisgarh Election 2023)

Related Articles

Back to top button