Chhattisgarh : गरियाबंद में 36 घंटे से चल रही मुठभेड़, 14 नक्सली ढेर, एक करोड़ का इनामी नक्सली भी मारा गया

Chhattisgarh Naxalites Encounter : छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्‍सलियों के साथ मुठभेड़ की खबर आ रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक पिछले लगभग 36 घंटे से जंगल मे नक्सलियो के साथ जवानों की मुठभेड़ हो रही है. अब तक कुल 14 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि कल सुबह से कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

यह भी पढ़े :- कांग्रेस को मतगणना की तारीखों के साथ चुनाव से भी दिक्कत है: BJP

मुठभेड़ (Chhattisgarh Naxalites Encounter) के बाद कि गई सर्चिंग के दौरान कल दो नक्सलियों ( एक महिला,एक पुरुष ) के शव मिले थे. इस दौरान एक घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया. छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सुरक्षाबलों की कुल 10 टीमें नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. सर्चिंग के दौरान और भी नक्सलियों के शव मिलने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में अलग-अलग दिन मतगणना से कांग्रेस नाराज, PCC चीफ दीपक बैज ने जताई आपत्ति

सूत्रों के मुताबिक 1 करोड़ के इनामी नक्सली उड़ीसा स्टेट का चीफ जयराम उर्फ चलपती भी मारे गए नक्सलियों ने शामिल है. साथ ही इस मुठभेड़ में सीसीएम मनोज और गुड्डू के भी मारे जाने की खबर है।

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ (Chhattisgarh Naxalites Encounter) के दौरान एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया. इस ज्वाइंट ऑपेशन (ओडिशा-छत्तीसगढ़ सुरक्षाबल) में लगभग 1 हजार जवानों ने नक्सलियों को दोनों राज्य की सीमाओं में घेरा था।

Back to top button
error: Content is protected !!