
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सेन्ट्रल जेल पहुंच कर अलग-अलग मामलों में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की।
इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा
“आज केंद्रीय जेल, रायपुर पहुँचकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, आदिवासियों की मुखर आवाज़ श्री कवासी लखमा जी एवं युवा नेतृत्व, भिलाई विधायक श्री देवेंद्र यादव जी से मुलाकात की. यह तानाशाह सरकार जनहित और अधिकार के लिए उठने वाली आवाजों को षड्यंत्र कर खामोश कर देना चाहती है. लेकिन अंत में विजय सत्य की होगी।
यह भी पढ़े :- Parakram Diwas : विकसित भारत के लिए एकजुट रहें, नेताजी की जयंती पर PM मोदी ने आमजन से देशवासियों से आह्वान
गौरतलब हो कि भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा शराब घोटाले में रायपुर जेल में कैद हैं। ईडी की स्पेशल कोर्ट ने 21 जनवरी को हुई सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर रायपुर सेन्ट्रल जेल भेज दिया है। कोर्ट में पेशी के दौरान कवासी लखमा ने कहा था कि मैं निर्दोष हूं और मुझे फंसाया जा रहा है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है।(Chhattisgarh News)
यह भी पढ़े :- Raipur News : पुलिसकर्मी ने की युवती की पिटाई, सरेआम लात घूंसे बरसाया, वायरल हो रहा है वीडियो
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त 2024 से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। बलौदाबाजार पुलिस ने मामले में उन्हें पूछताछ के लिए चार बार नोटिस जारी किया गया था, लेकिन विधायक के हर बार बयान देने से मना करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। (Chhattisgarh News)