छत्तीसगढ़ सरकार ने IAS जेपी मौर्य की बढ़ाई ज़िम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) के सामान्य प्रशासन विभाग में आईएएस जेपी मौर्य को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग से आदेश जारी कर दिए गए है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक “IAS जय प्रकाश मौर्य विशेष सचिव, (स्वतंत्र प्रभार) खनिज संसाधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार, संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ ही साथ आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।(Government of Chhattisgarh)

यह भी पढ़ें : ICC World Cup शेड्यूल का ऐलान, 15 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया 

जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जेपी मौर्य के आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का कार्यभार ग्रहण करने के बाद मोहम्मद कैसर अब्दुलहक, सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग तथा अतिरिक्त प्रभार, आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा को केवल आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया जाएगा। मोहम्मद कैसर अब्दुलहक के शेष प्रभार यथावत ही रहेंगे। (Government of Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button