छत्तीसगढ़ : कलेक्टोरेट में आयोजित शिविर में 350 ने कराई कोरोना जांच हर रोज हो रही ढाई हजार लोगों की सेम्पल जांच

बलौदाबाजार : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच जिले में सेम्पल जांच में तेजी आई है। प्रतिदिन लगभग ढाई हजार सेम्पल की रोज जांच की जा रही है, जो कि निर्धारित लक्ष्य से लगभग 25 प्रतिशत ज्यादा है। इस क्रम में कलेक्टर  सुनील कुमार जैन के विशेष निर्देश पर आज यहां जिला कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़े:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

जनचौपाल कक्ष में आज दिन भर चली जांच कार्रवाई में 350 टेस्ट के नमूने लिये गये। सरकारी मुलाजिमों एवं ग्रामीणों ने उत्साह के साथ जांच कराई। इनमें 250 नमूने एन्टीजन के और 100 नमूने आरटीपीसीआर के शामिल हैं। ऐन्टीजन टेस्ट की रिपोर्ट सभी अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल मिल गई जो कि निगेटीव आई है। आरटीपीसीआर की रिपोर्ट का नतीजा दो दिन बाद पता चलेगा। जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने इस अवसर पर टेस्ट कराकर शिविर का लाभ उठाया। जिला कार्यालय में शासकीय कामों से आये ग्रामीणों ने भी जांच कराई। कलेक्टर ने शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी को कोरोना की जांच अवश्य कराने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button