कांग्रेस के नारे पर अरुण साव ने ली चुटकी, कहा- “भूपेश है तो भरोसा है” का नारा कहां गायब हो गया?

LokSabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर सियास​त घमासान तेज है, पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी हलचलें तेज हो गई हैं। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भूपेश बघेल के नारे को लेकर कांग्रेस पर चुटकी ली।

यह भी पढ़े :- कांग्रेस से पप्पू का मोहभंग, अब 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन, लालू से किया भावुक अपील

डिप्टी सीएम अरुण साव ने सोशल मीडिया X पर तंज करते हुए लिखा कि 5 साल तक “भूपेश है तो भरोसा है” का फटा ढोल पीटने प्रति वर्ष जनता का 200 करोड़ रूपया धुएं में उड़ने वाले कांग्रेसी आज पूरे छत्तीसगढ़ में तो छोड़िए राजनांदगांव तक में नहीं बोल पा रहें है कि “भूपेश है तो भरोसा है”।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh: शराबियों को तगड़ा झटका! आज से महंगी हुई शराब, पढ़े पूरी खबर

बता दें कि (LokSabha Election 2024) चुनावी बयान दोनों तरफ से लगातार आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री लगातार सोशल मीडिया पर आक्रामक पोस्ट करते रहे हैं। अपने अध्यक्षीय काल में भी अरुण साव के सोशल मीडिया पोस्ट केंद्र बिंदु में हुआ करते थे। आज फिर अरुण साव ने सोशल मीडिया X पर भूपेश बघेल और उनके प्रचारित नारे “भूपेश है तो भरोसा है” पर तीखा प्रहार किया। (LokSabha Election 2024)

Related Articles

Back to top button