छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, 49 DSP और 8 IFS अफसरों का ट्रांसफर

Police Department Transfer: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने से पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। दरअसल,  49 DSP का ट्रांसफर हुआ है। रायपुर के विधानसभा इलाके के CSP उड्डयन बेहार को डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर भेजा गया है। वहीं DSP एसीबी सुरेश ध्रुव को सीएसपी विधानसभा बनाया गया है। यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जारी किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक निधि सोम को बलौदाबाजार भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की जीत, इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया

वही दिपिका मिंज को चिरमिरी भेजा गया है। कृष्णकांत बाजपेयी को कुरूद, नेहा पवार को धमतरी, अनामिका जैन श्रीवास्तव को रायगढ़, आशीष कुंजाम को राजनांदगांव, केशरीनंदन नायक को बीजापुर, रितेश चौधरी को सूरजपुर, इमानुएल लकड़ा को कुसमी, नंदनी पैंकरा को सूरजपुर, बृजेश कुमार तिवारी को रायगढ़, संजय कुमार तिवारी को कबीरधाम, मोहम्मद तस्लीम आरिफ को रामानुजगंज, श्याम कुमार सिदार को गौरेला-पेंड्रा, मरवाही, मीना साहू को रायपुर, अरुण कुमार नेताम को सूरजपुर, अनिता प्रभा मिंज को बिलासपुर, अनिता सागर को नवा रायपुर, अनूप कुमार एक्का को रायपुर और राम अवतार ध्रुव को रामानुजगंज भेजा गया है। इधर, राज्य सरकार ने 8 IFS अफसरों का ट्रांसफर किया है। लघु वनोपज संघ के महाप्रबंधक RC दुग्गा को प्रभारी मुख्य वन संरक्षक बनाकर जगदलपुर भेजा गया है। अन्य अफसरों को भी पुरानी पोस्टिंग खत्म करते हुए नए जिलों में ट्रांसफर दिया गया है। (Police Department Transfer) 

8 IFS अफसरों का ट्रांसफर

Related Articles

Back to top button