छत्तीसगढ़ : पेंशनर्स एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों ने ली शपथ, नियुक्ति व आजीवन प्रमाण पत्र वितरित

बलौदाबाजार : पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील बलौदाबाजार इकाई के गठन पश्च्यात पेंशनर्स दिवस के अवसर पर 17 दिसंबर को सम्पन्न अपनी पहली बैठक में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को अपने पद व गरिमा की शपथ दिलाई। तहसील इकाई के अध्यक्ष एस डी पड़वार ने इकाई के संरक्षक डी पी जैन एवं जिला अध्यक्ष प्रो एस एम पाध्ये से सभी कार्यकारिणी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र व नए बने आजीवन सदस्यों को आजीवन प्रमाण पत्र दिए गए।

जिला ग्रंथालय के सभागार में पेंशनर्स डे मनाया गया। सभापति डी पी जैन ने पेंशनर्स डे के अवसर पर इस दिवस की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये तथा पेंशनरों को महंगाई राहत शासन द्वारा अपने नियमित कर्मचारियों की तरह तत्काल न देने पर रोष व्यक्त किया।

इसे भी पढ़े:बलौदाबाजार : जिले में लर्निंग लाइसेंस बनाने हेतु शिविर का होगा आयोजन, किस ब्लॉक में कब लगेगा, देखें सूची

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष प्रो एस एम पाध्ये ने राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 की समीक्षा करते हुए कहा कि पेंशनरों को होने वाली आर्थिक क्षति के लिए यही धारा 49 जवाबदार है जो छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में लागू जिसे तत्काल हटाया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पेंशनर्स फेडरेशन इसी धारा 49 को हटाने की मांग को लेकर 3 जनवरी को नवा रायपुर में मंत्रालय का घेराव करने जा रहा है।

छत्तीसगढ़ : पेंशनर्स एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों ने ली शपथ, नियुक्ति व आजीवन प्रमाण पत्र वितरित
नियुक्ति व आजीवन प्रमाण पत्र वितरित

कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष एस डी पड़वार ने किया। इस अवसर पर डी पी जैन, प्रो एस एम पाध्ये, एस डी पड़वार, मौजी राम वर्मा, आर के त्रिवेदी, थान सिंह ध्रुव, राजकमल मिश्रा, हेमंत श्रीवास्तव, हरिश्चन्द्र वर्मा, मोहन लाल साहू, सुरेश पाण्डेय, देवेंद्र वैष्णव, शोभा राम पटेल, राजेन्द्र मिश्र, काशीराम साहू, प्रीत राम धीवर, इतवारी राम ध्रुव, लता कश्यप, रामेश्वरी वर्मा, लक्ष्मी नामदेव, सरोज पटेल सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button