
Chhattisgarh News : ED कार्यालय में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से पूछताछ चल रही है। इधर ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है। आपको बता दें कि सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवन सहित चार बिंदुओं पर जानकारी के लिए ईडी ने समन प्रदेश महामंत्री को भेजा था।
यह भी पढ़े :- बस्तर में बदलाव की सुखद तस्वीर, अब सड़क मार्ग से पहुंची बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री
उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदु से पिछले 1 घंटे से पूछताछ चल रही है। इससे पहले चार बिंदुओं पर 30 पन्नो का जवाब ले कर गैदु ईडी ऑफिस पहुंचे है। ED को जानकारी मिली है कि शराब घोटाले के पैसे से कांग्रेस भवन बनाया गया है।
Ed चार सवालों पर मांगा था अपना जवाब
कोंटा और सुकमा कांग्रेस भवन का काम कब शुरू हुआ और कब खत्म
कांग्रेस भवन निर्माण किस ठेकेदार ने किया, उसका नाम और डिटेल
भवन निर्माण के लिए और जमीन खरीदने के लिए कितनी राशि खर्च की गई
भवन निर्माण के लिए फंड का सोर्स क्या था
आपको बता दें कि मंगलवार को चार सदस्यीय ED टीम सुरक्षा बलों के साथ रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंची थी और वहां मलकीत सिंह गैदू को समन सौंपा गया था। जांच एजेंसी ने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने को कहा है कि सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन का निर्माण किस स्रोत से हुआ, इसमें किसने पैसा दिया और निर्माण कार्य की पूरी प्रक्रिया क्या रही। (Chhattisgarh News)
जिसके बाद उसी दिन रात में नेता प्रतिपक्ष के बंगले में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की मीटिंग हुई थी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता के अलावे इसमें वकील भी मौजूद रहे। बैठक में यह तय किया गया कि जांच एजेंसी को सभी जरूरी दस्तावेज सौंपे जाएंगे और पूरे मामले में सहयोग किया जाएगा। (Chhattisgarh News)