ट्विटर ने ब्लू टिक पॉलिसी में किया बदलाव, बिग बी ने कहा- पैसे भरवा लियो… अब खेल खत्म, पैसा हजम

Amitabh Bachchan on Twitter: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपनी ब्लू टिक पॉलिसी में फिर बदलाव किया है, जिसके मुताबिक जिन यूजर्स के फॉलोअर्स एक मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा हैं, उन्हें ब्लू टिक फ्री में दिया जाएगा। इस पॉलिसी पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने रिएक्ट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- हमसे पैसा भरवा लिया अब एक मिलियन फॉलोअर्स वालों को फ्री में ब्लू टिक दे रहे हैं। खेल खतम, पैसा हजम। इससे पहले भी उन्होंने ट्विटर को लेकर कई मजेदार ट्वीट किए हैं।

यह भी पढ़ें:- विद्यार्थी अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग राज्य-देश के निर्माण में करें: CM भूपेश बघेल

बिग बी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- अरे मारे गए गुलफाम, बिरज में मारे गए गुलफाम! ए ट्विटर मौसी, चाची, बहन, ताई, बुआ..झुआ भर के तो नाम हैं तुम्हार! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल खातिर, अब कहत हो जेकर 1M फॉलोअर उनकर नील कमल फ्री म! हमार तो 48.4M हैं, अब ? खेल खत्म, पैसा हजम ?!। (Amitabh Bachchan on Twitter)

ब्लू टिक हटने पर अमिताभ बच्चन ने मजेदार अंदाज में ट्विटर से ब्लू टिक वापस देने के लिए लिखा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम… तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं .. हाथ तो जोड़ लिए रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??। (Amitabh Bachchan on Twitter)

वहीं ब्लू टिक वापस मिलने पर अमिताभ बच्चन ने मजेदार अंदाज में ट्विटर के मालिक एलन मस्क को शुक्रिया कहा था। उन्होंने लिखा था- ऐ मस्क भैया! बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं हम आपका। उ नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे। अब कै बताई भैया गाना गाए का मन करत है हमार! सनबो का इ लियो सुनो : तू चीज बड़ी है मस्क मस्क तू चीज बड़ी है मस्क!।  (Amitabh Bachchan on Twitter)

बता दें कि 20 अप्रैल को ट्विटर ने सभी यूजर्स के ब्लू टिक हटा दिए थे। अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लिया। वहीं ट्विटर ने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट समेत कई सेलेब्स के ब्लू टिक लौटा दिए, क्योंकि इनके फॉलोअर्स कई मिलियंस में हैं। इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान और ऋतिक रोशन के ट्विटर अकाउंट पर भी ब्लू टिक वापस आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सेलिब्रिटीज ने ट्विटर का ब्लू प्लान नहीं खरीदा था। इसके बावजूद उनके अकाउंट पर ब्लू टिक दिख रहा है। (Amitabh Bachchan on Twitter)

बता दें कि 2009 में ट्विटर पर ब्लू टिक का कॉन्सेप्ट आया था। ब्लू टिक फेक अकाउंट से बचने और आइडेंटिटी थेफ्ट को कम करने के लिए लाया गया था। पहले अकाउंट के वैरिफिकेशन और ब्लू टिक को खरीदने की जरूरत नहीं थी। एलन मस्क ने ट्विटर के ब्लू टिक को सिर्फ प्रीमियम कस्टमर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान में शामिल कर दिया है। भारत में IOS और एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रुपए प्रति महीने है। वहीं वेब यूजर्स के लिए ये सर्विस का मंथली सब्सक्रिप्शन 650 रुपए का है। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ट्विटर कई स्पेशल फीचर्स दे रहा है, जिसमें 4000 कैरेक्टर्स वाले लंबे ट्वीट शामिल है। (Amitabh Bachchan on Twitter)

Related Articles

Back to top button