Chhattisgarh : शिक्षकों पर गिरी गाज, स्कूल से अनुपस्थित चल रहे 3 सहायक शिक्षकों सहित चार बर्खास्त

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही। लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है. 3 शिक्षकों और एक कर्मचारी को बर्खास्त किया गया है. इसमें शासकीय प्राथमिक शाला पांडुका के सहायक शिक्षक संजय कुमार ध्रुव, शासकीय प्राथमिक शाला करेला के सहायक शिक्षक महेंद्र वर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुढ़ीपार के सहायक ग्रेड 3 भूपेंद्र सिंह बैंस और शासकीय प्राथमिक शाला हीरावाही की सहायक शिक्षिका सीमा अग्रवाल शामिल हैं.

यह भी पढ़े :- PM Modi Russia Visit : प्रधानमंत्री मोदी को मिला रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

बता दें कि बीते दिनों कलेक्टर ने साप्ताहिक बैठक में शिक्षकों की अनुपस्थिति पर चिंता जताई थी. इसके बाद जनपद पंचायत सीईओ ने आदेश जारी कर दो शिक्षकों को बर्खास्त किया था. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है.

Back to top button
error: Content is protected !!