यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 50 ट्रेनों को फिर किया रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Chhattisgarh Train Cancel: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 50 ट्रेनों को फिर रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेनें 19 जून से 10 जुलाई तक अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी, जिसके चलते कोलकाता, बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रबंधन ने कहा कि पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में डेवलपमेंट के काम के चलते ये फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें:- जनता की सेवा के लिए तत्पर रहें अधिकारी-कर्मचारी : कलेक्टर  सोनी

रेलवे के मुताबिक भोपाल रेल मंडल के मालखेड़ी-महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशनों को दूसरी रेल लाइन से जोड़ने का काम किया जा रहा है, जो 16 जून से 10 जुलाई तक चलेगा। रेल प्रबंधन का दावा है कि काम के पूरा होते ही गाड़ियों की समयबद्धता और गति में तेजी आएगी। इसी तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के कोतरलिया रेलवे स्टेशन के डाउन ग्रिड को राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम यानी NTPC तलाईपल्ली माइंस लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके लिए 22 से 30 जून तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। (Chhattisgarh Train Cancel)

यह ट्रेनें रहेगी रद्द

  • निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08476 निजामुद्दीन-पूरी स्पेशल 15, 22 और 29 जून को रद्द रहेगी।
  • पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08475 पूरी-निजामुद्दीन स्पेशल 14, 21 और 28 जून को रद्द रहेगी।
  • बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 जून से 9 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 16 जून से 11 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस 16, 23, 30 जून और 7 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पूरी- बीकानेर एक्सप्रेस 19, 26 जून और 03, 10 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस 24 और 27 जून को रद्द रहेगी।
  • एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस 24, 25, 28 और 29 जून को रद्द रहेगी।
  • टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 से 29 जून को रद्द रहेगी।
  • बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 24 से 29 जून को रद्द रहेगी।
  • सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 25 और 29 जून को रद्द रहेगी।
  • रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 25 से 30 जून को रद्द रहेगी।
  • बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 25 से 30 जून को रद्द रहेगी।
  • रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 25 से 30 जून को रद्द रहेगी।
  • बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 25 से 30 जून को रद्द रहेगी।
  • हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 25 से 30 जून को रद्द रहेगी।
  • टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस 25 से 30 जून को रद्द रहेगी।
  • नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस 25 से 30 जून को रद्द रहेगी। (Chhattisgarh Train Cancel)
  • संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 26 जून को रद्द रहेगी।
  • शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार – एलटीटी सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस 26, 27, 30 जून और 1 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 26 और 29 जून को रद्द रहेगी।
  • जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 27 जून को रद्द रहेगी।
  • पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 27 जून से 2 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • विशाखापट्‌टनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 27 जून और 4 जुलाई को रद्द रहेगी। (Chhattisgarh Train Cancel)
  • बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 28 जून को रद्द रहेगी।
  • दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 28 जून और 2 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 29 जून को रद्द रहेगी।
  • उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उयदपुर-शालीमार एक्सप्रेस 29 जून और 6 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस 29 जून और 6 जुलाई को रद्द रहेगी। (Chhattisgarh Train Cancel)
  • शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार- भुज एक्सप्रेस 29 जून और 6 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उयदपुर एक्सप्रेस 30 जून और 7 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 जून को रद्द रहेगी।
  • दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 30 जून और 7 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 1 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 1 और जुलाई को रद्द रहेगी।
  • अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 1 और 8 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 2 और 9 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • भुज से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 2 और 9 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस 3 और 10 जुलाई को रद्द रहेगी। (Chhattisgarh Train Cancel)
  • दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस 3 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी रानी कमलापति-एक्सप्रेस 4 और 11 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग
  • एक्सप्रेस 5 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 और 9 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • विशाखापट्‌टनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस 5, 06 और 9 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 6, 7 और 10 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 6 और 10 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस 9 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22408 निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस 9 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • अंबिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22407 अंबिकापुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12450 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस 11 जुलाई को रद्द रहेगी।

बीच रास्ते खत्म होने वाली ट्रेनें

गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/ 08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच 25 से 30 जून तक रद्द रहेगी। (Chhattisgarh Train Cancel)

देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें

  • योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 24 और 25 जून को 3 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
  • पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 26 जून को 3 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
  • दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 25 और 26 जून को 03 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  • हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 24 से 29 जून तक परिवर्तित झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
  • मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 26 जून से 1 जुलाई तक परिवर्तित रायपुर- टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी। (Chhattisgarh Train Cancel)
  • पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 26 जून और 27 जून को परिवर्तित रायपुर-टिटलागढ़- झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
  • शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 28 जून और 29 जून को परिवर्तित झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
  • हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 24 जून और 28 जून को परिवर्तित झारसुगुड़ा- टिटलागढ़- रायपुर होकर चलेगी।
  • पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 26 और 30 जून को परिवर्तित रायपुर- टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
  • निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12824 निजामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 5, 7 और 9 जुलाई को परिवर्तित मार्ग-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-ओहन केबिन- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी।
  • दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 6 और 8 जुलाई को परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी–कटनी-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन होकर चलेगी। (Chhattisgarh Train Cancel)

ट्रेन के बारे में पहले ही कर लें पता

ट्रेन रद्द होने से सभी सामान लेकर स्टेशन के लिए निकलने के बाद वापस आने में यात्रियों को भारी असुविधा हो सकती है। इससे अच्छा है कि स्टेशन जाने से पहले ही कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप के साथ इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन को चुनें। कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें और इसके बाद ही स्टेशन के लिए निकलें। तीनों लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें। (Chhattisgarh Train Cancel)

Back to top button
error: Content is protected !!