छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में कम बारिश दर्ज, कई जिलों का कोटा अभी से पूरा

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं झमाझम बारिश से मानसून का कोटा अभी से फुल हो गया है। तो कई जिलों में औसत से भी कम बारिश हुई है। सरगुजा जिले में सूखे के हालात है। जबकि राजनांदगाव जिले में 28 और मुंगेली में 30 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बारिश में 61 प्रतिशत की कमी देखी गई है। 1 जून से लेकर 9 जुलाई तक पूरे प्रदेश में 249.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि औसत से 16 प्रतिशत कम है, लेकिन इसे मौसम विभाग ने सामान्य स्थिति की तरह लिया है।

यह भी पढ़ें:- देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी, दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, 3 प्रदेशों में 13 की मौत

दंतेवाड़ा, कोंडागांव और दुर्ग समेत 10 जिलों में औसत से कम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बस्तर में 33 प्रतिशत, बेमेतरा में 53 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 23 प्रतिशत, दुर्ग जिले में 21 प्रतिशत, जांजगीर जिले में 40 फीसदी, जशपुर में 37 प्रतिशत, कबीरधाम जिले में 38 प्रतिशत, कांकेर जिले में 36 फीसदी और कोंडागांव जिले में 47 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा नारायणपुर जिले में 37 प्रतिशत बारिश में कमी देखी गई है। (Chhattisgarh Weather)

वहीं बालोद 338.1, बलौदा बाजार 238.1, बलरामपुर 232.7 , बस्तर 228.8 मिमी, बेमेतरा 127.2 , बीजापुर, 271.1 , बिलासपुर 264.1, दंतेवाड़ा 242.7 ,धमतरी 311.1 मिमी, दुर्ग 231.6, गरियाबंद 289, जांजगीर 170, जशपुर 249.3, कबीरधाम 129.6, कांकेर 199.7, कोंडागांव 159.5, कोरबा 282.2, कोरिया 225.9, महासमुमद 235, मुंगेली 335.5, नारायणपुर 183, रायगढ़ 286.2, रायपुर 275.1, राजनांदगांव 332.6, सुकमा 307.6, सूरजपुर 254.6 और सरगुजा 135.6 मिमी बारिश हुई है। इन जिलों में औसत बारिश दर्ज की गई है। (Chhattisgarh Weather)

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे प्रदेश में कई जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बस्तर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही यहां गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। फिलहाल छत्तीसगढ़ के लिए इस वक्त कोई बड़ा सिस्टम नहीं है, लेकिन पश्चिमी हवाओं में नमी आने का सिलसिला जारी है और यही एक कारण है कि प्रदेश में बारिश होती रहेगी। साथ ही बारिश का दौर जारी रहेगा। रायपुर समेत कई जिलों में सुबह बारिश हुई। हालांकि दिनभर सिर्फ बदल छाए रहे। बारिश का कोई नमो निशाना नहीं था। (Chhattisgarh Weather)

दुर्ग जिले में अब तक 185.4 मिमी औसत बारिश दर्ज 

दुर्ग जिले में 1 जून से 9 जुलाई तक 185.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा के मुताबिक 1 जून से अब तक सार्वाधिक बारिश 285.0 मिमी पाटन तहसील और न्यूनतम 67.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 248.2 मिमी, तहसील धमधा में 112.1 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 187.6 मिमी और तहसील अहिवारा में 212.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। 9 जुलाई को तहसील दुर्ग में 9.0 मिमी, तहसील धमधा में 11.0 मिमी, तहसील पाटन में 5.0 मिमी, तहसील बोरी में 7.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 6.6 मिमी और तहसील अहिवारा में 17.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। (Chhattisgarh Weather)

Related Articles

Back to top button