आज 2 मेगा इवेंट में शामिल होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Young Scientist Congress: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 मई को 18वीं छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट कांग्रेस 2023 का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा होंगे। राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट कांग्रेस का शुभारंभ समारोह होगा। कार्यक्रम में सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ प्लांट साइंस रिसर्च नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो. प्रवीनचंद्र त्रिवेदी, छत्तीसगढ़ कॉउन्सिल ऑफ साइंस ऑफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर जनरल डॉ. एस. कर्माकर अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:- खुलकर सामने आ गया कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा: बृजमोहन अग्रवाल

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला करेंगे। वहीं राजधानी स्थित साइंस कॉलेज मैदान में 3 मई को सुबह 11 बजे ग्राम पटेल, कोटवार और होमगार्ड का आभार सम्मेलन समेत ग्राम गौठान प्रबंधन समिति सदस्यों का सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। सम्मेलन में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, राजस्व और आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौजूद रहेंगे। (Chhattisgarh Young Scientist Congress)

वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, आवास और पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, लोक स्वास्थ्य मंत्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल समेत संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, शकुंतला साहू, विकास उपाध्याय, विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल और कुलदीप जुनेजा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसी तरह रायपुर महापौर एजाज ढेबर, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 2 मई को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आभार सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री TS सिंह और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया शामिल हुए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मितानिनों और आंगनबड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया था। 

उन्होंने कहा- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मितानिन वास्तव में मानवता की सेवा करती है। आप लोग ने छत्तीसगढ़ में जो कार्य किया है वह अतुलनीय है। यह मानवता की सेवा की मिसाल है। आप लोग जो कार्य करते हैं, कोई अन्य नहीं कर सकता। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 5 मितानिनों को सम्मानित किया गया। साथ ही महिला कोष से 6 स्व-सहायता समूहों को 10 लाख रूपए के ऋण राशि का चेक सौंपा गया। मुख्यमंत्री बघेल का आभार प्रकट करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मितानिनों ने कहा कि CM ने मानदेय और प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर हमें सम्मानजनक जीवन जीने लायक बनाया है। (Chhattisgarh Young Scientist Congress)

Related Articles

Back to top button