HMPV First Case in India : भारत में चीन वाले HMPV वायरस के दो केस की पुष्टि सरकार ने की है। ICMR ने आज बताया कि बेंगलुरु के एक अस्पताल में दो बच्चों में इस वायरस की पुष्टि हुई है। इसमें एक तीन महीने की बच्ची है और दूसरा 8 महीने का बच्चा। हालांकि,सरकार ने कहा है कि इस वायरस से घबराने जैसी कोई बात नहीं है। गौरतलब है कि इन दोनों मामलों में इंटरनेशनल ट्रैवल की कोई हिस्ट्री नहीं है।
यह भी पढ़े :- पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या का बच नहीं पाया मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर, SIT ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार
क्या है यह वायरस?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, जिसे एचएमपीवी के नाम से भी जाना जाता है एक प्रकार का सामान्य श्वसन वायरस है. जो सभी उम्र के लोगों में फैल सकता है. इस वायरस का ज्यादा असर बुजुर्गों और छोटे बच्चों पर होने की आशंका है. वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में अगर आप आते हैं तो आप भी इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. इसके कुछ लक्षण हैं. जैसे नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, थकान, खांसी, बुखार या फिर ठंड लगने लगती है. (HMPV First Case in India)
इस बीमारी को लेकर होम्योपैथ डॉ द्विवेदी ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया ये लक्षण आगे चलकर बड़ी आफत का सबब बन सकते हैं. फेफड़े प्रभावित हो सकते हैं. सांस लेने में दिक्कत होती है घरघराहट सुनाई जाती है, अस्थमा संबंधी परेशानियां बढ़ जाती हैं, सांस फूलने लगती है, थकान बढ़ जाती है, बच्चों की छाती का संक्रमण घातक साबित हो सकता है.
एचएमपीवी वायरस के लक्षण
इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चों-बुजुर्गों हो सकते हैं.
इसमें सांस और फेफड़ों की नली में इन्फेक्शन हो जाता है, जिस वजह से खांसी होती है और सांस लेने में दिक्कत होती है.
इसके अलावा गले में खराश, सिरदर्द, खांसी, बुखार, ठंड लगना और थकान भी रहती है.
इन बातों का रखा जाए ध्यान
अच्छा हो किसी भी संक्रमित शख्स से दूर रहा जाए या मास्क का उपयोग किया जाए.
अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं. छींकते या खांसते समय अपना मुंह ढकें.
दूसरों से दूर कोहनी की आड़ लेकर खांसें और सबसे अहम बात छींकने या खांसने के बाद अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें. (HMPV First Case in India)
भारत भी अलर्ट मोड पर
चीन में कोविड जैसे एचपीएमवी वायरस के कारण भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर है. महाराष्ट्र का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. इतना ही नहीं, केरल और तेलंगाना की सरकारों ने भी कहा कि चीन में वायरल बुखार और श्वसन संक्रमण के बड़े पैमाने पर मामले आने की खबरों पर वे बारीकी से नजर रख हुए है और फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है. महाराष्ट्र सरकार की स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि घबराएं नहीं, लेकिन सावधान रहें. अधिकारियों को सर्दी-खांसी के मरीजों का नियमित सर्वे करने का आदेश दिया गया. स्वच्छता नियमों का पालन करने का भी आदेश दिया गया.