गौरा-गौरी पूजा में शामिल हुए सीएम बघेल, सोंटा खाकर निभाई परंपरा, देखें वीडियो

Gouri Goura Puja : दिवाली के दूसरे दिन भगवान शिव पार्वती की पूजा गौरी गौरा त्योहार मनाया जाता है। इसी मौके पर हर साल की तरह इस साल भी सीएम भूपेश बघेल ने गौरा-गौरी पूजन समारोह में शामिल हुए और प्रदेश की मंगल कामना और खुशहाली के लिए कुश के सोंटे खाकर परंपरा निभाई।

आपको बता दें कि सीएम भूपेश आज ग्राम जंजगिरी पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने गौरा गौरी पूजन में शामिल हुए। यहां के ग्रामीण बीरेंद्र ठाकुर ने उन पर सोटे का प्रहार किया। इस दौरान सीएम भूपेश गोंड समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

यह भी पढ़े :- Uttarkashi Tunnel Accident: सुरंग में फंसे मजदूरों से संपर्क हुआ, ऑक्सीजन और पानी पाइप से पहुंचाया

बता दें कि यह पर्व भगवान शंकर और पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है। बुजुर्ग, महिलाएं छत्तीसगढ़ी लोकगीत गाते हुए तालाब से मिट्टी लेकर आते हैं। उस मिट्टी से दो अलग-अलग पीढ़ों पर गौरी (पार्वती) तथा गौरा (शिव) की मूर्ति बनाकर उसे सजाकर प्रतिष्ठापित किया जाता है। (Gouri Goura Puja)

Related Articles

Back to top button