CM भूपेश बघेल नगरी में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माणकार्यों का करेंगे लोकार्पण

CM Bhupesh Dhamtari Tour: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 सितंबर को धमतरी जिले के नगरी के मुकुंदपुर में आयोजित समारोह में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत कराए गए 9.61 करोड़ की लागत से विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण करेंगे। समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि बस्तर लोकसभा सांसद दीपक बैज होंगे। इस मौके पर रामायण महोत्सव का भव्य आयोजन स्वामी आत्मानंद श्रृंगी ऋषि स्कूल मैदान नगरी में होगा, जहां सुप्रसिद्ध भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा, मुंबई और सुप्रसिद्ध भजन गायक सुरेश कुमार ठाकुर द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:- गौपालन न सिर्फ हमारी धार्मिक आस्था से बल्कि अर्थव्यवस्था से भी जुड़ा है: CM भूपेश बघेल

राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत नगरी के मुकुंदपुर में 8 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से भगवान श्रीराम की प्रतिमा, श्रीराम वाटिका, दीप स्तंभ, LED ब्राडिंग, सप्तऋषि की मूर्तियां, प्रवेश द्वार, 01 कॉटेज, पार्किंग, एप्रोच रोड, पर्यटक सूचना केंद्र, कलवर्ट निर्माण, कॉटेज निर्माण, लॉन डेवलपमेंट, CCTV, यज्ञशाला, जनसुविधा केंद्र, ड्रेन, विद्युतीकरण, ओवरहेड वॉटर टैंक, स्टेयर्स, सीढ़ी निर्माण, मॉडयूलर शॉप, सप्तऋषि स्थल का विकास, साइनेजेस, गजीबो, बाउंड्रीवॉल, साइट डेवलपमेंट, गार्ड रूम का निर्माण किया गया है। वहीं श्रृंगी ऋषि आश्रम सिहावा में करटेन वॉल (म्यूरल के साथ), प्रवेश द्वार, रेलिंग और शेड निर्माण, गजिबो, सौदर्यीकरण, विद्युतीकरण, यज्ञशाला (पहाड़ी पर), इंटरनल प्लम्बिंग, श्रृंगी ऋषि आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर का सौदर्यीकरण, पाथवे का विकास, जनसुविधा केंद्र का जीर्णाेद्धार कार्य कराया गया है। (CM Bhupesh Dhamtari Tour)

ये होंगे कार्यक्रम में शामिल

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिम जाति कल्याण मंत्री मोहन मरकाम, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे, वाणिज्य कर मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, सांसद  मोहन मंडावी, सांसद चुन्नी लाल साहू, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, धमतरी की विधायक  रंजना डीपेंद्र साहू अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। (CM Bhupesh Dhamtari Tour)

ये होंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल 

इसी तरह समारोह में विधायक अजय चंद्राकर, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ राज्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ पर्यटन की उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, सदस्य निखिल द्विवेदी, नरेश ठाकुर, अंकित बागबाहरा, नयना गवेल, नीति सिंह, धमतरी के महापौर विजय देवांगन, नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, अध्यक्ष आराधना शुक्ला, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, पर्यटन बोर्ड के सदस्य नरेश ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष कांती सोनवानी, उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, सभापति मीना बंजारे, जनपद सदस्य बिसरी बाई कुंजाम, मुकुंदपुर के सरपंच राजेश कुंजाम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। (CM Bhupesh Dhamtari Tour)

कलेक्टर ने लिया कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

वहीं धमतरी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने नगरी-सिहावा पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिए और सभी तैयारी समय से पहले पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जिला पंचायत रोक्तिमा यादव, SDM नगरी गीता रायस्त, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग  संतोष नेताम, कार्यपालन अभियंता CSEB विकेश शर्मा के अलावा सबंधित अधिकारी उपस्थित थे। (CM Bhupesh Dhamtari Tour)

Related Articles

Back to top button