CM भूपेश बघेल ने स्कूली छात्रों को बांटे पौधे, पढ़ें पूरी खबर

CM Bhupesh on Hariyali: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य को हरियाली से आच्छादित करने के लिए स्कूली छात्रों को पौधे वितरित किए। उन्होंने छात्रों को हमारी समृद्ध संस्कृति की पवित्रता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। चयनित पर्यावरण प्रेमी, आदर्श विद्यालय, देवेन्द्र नगर की कक्षा 12 वीं की अंजलि सामंतराय और कक्षा 11वीं के अरन्य नायर ने भी इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में हरियाली मिशन को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के हाथों से पौधे प्राप्त किए। छत्तीसगढ़ राज्य के राम वन गमन पथ के विभिन्न तीर्थ स्थलों से एकत्र की गई पवित्र मिट्टी से गमलों में पौधे तैयार किए गए।

यह भी पढ़ें:- मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरी गंभीरता, सूक्ष्मता और सावधानी से करें: भारत निर्वाचन आयोग

हरित मिशन को बढ़ाने के लिए रेडियो 94.3 माय एफ एम टीम द्वारा रायपुर के होटल बेबीलोन VIP रोड में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कैंपा की वार्षिक कार्ययोजना के अंतर्गत बीते 4 सालों के दौरान वनांचल में स्वीकृत 30-40 मॉडल के 1 लाख 80 हजार संरचनाओं का निर्माण प्रगति पर है। इनमें से अब तक पूर्ण हुए लगभग 1 लाख 54 हजार संरचनाओं से वनांचल के 1959 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि का उपचार हो चुका है। इसके तहत 30-40 मॉडल के समस्त 1 लाख 80 हजार संरचनाओं के निर्माण से वनांचल के लगभग 2395 हेक्टेयर अनउपजाऊ और बंजर भूमि को उपचार का लाभ मिलेगा। (CM Bhupesh on Hariyali)

नरवा विकास कार्यक्रम में कैम्पा की वार्षिक कार्ययोजना 2019-20 के अंतर्गत 30-40 मॉडल में कुल स्वीकृत 56 हजार 126 संरचनाओं में से अब तक समस्त 56 हजार 126 संरचनाओं का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसी तरह वार्षिक कार्ययोजना 2020-21 के अंतर्गत 30-40 मॉडल में कुल स्वीकृत 57 हजार 341 संरचनाओं में से अब तक 49 हजार 891 संरचनाओं का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा कैम्पा की वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 के अंतर्गत 30-40 मॉडल में कुल स्वीकृत 53 हजार 463 संरचनाओं में से अब तक 38 हजार 562 संरचनाओं का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसी तरह कैम्पा की वार्षिक कार्ययोजना 2022-23 के अंतर्गत 30-40 मॉडल में कुल स्वीकृत 12 हजार 698 संरचनाओं में से अब तक 9 हजार 906 संरचनाओं का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। (CM Bhupesh on Hariyali)

Related Articles

Back to top button