कल राजनांदगांव दौरे पर रहेंगे CM भूपेश बघेल, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

CM Bhupesh Rajnandgaon Tour: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 16 फरवरी को राजनांदगांव जिला मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित की जा रही 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता 2022-23 के फायनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। वे इस मौके पर बूढ़ासागर स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। इसके अलावा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों और चिटफंड कंपनी के निवेशकों को 4 करोड़ 70 लाख 47 हजार 988 रूपए का चेक एवं छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण प्रमाण-पत्र प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें:- CM बघेल ने नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए की 1 हजार करोड़ देने की घोषणा

मुख्यमंत्री बघेल विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के 972 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण, सफाई कर्मकार प्रसूति, ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति एवं छात्रवृत्ति, असंगठित कर्मकार प्रसूति एवं छात्रवृत्ति, मिनीमाता महतारी जतन योजना, असंगठित कर्मकार मृत्यु और दिव्यांग सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु और दिव्यांग सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना और सफाई कर्मकार के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना के तहत 1 करोड़ 86 लाख 27 हजार 750 रूपए का चेक प्रदान करेंगे। (CM Bhupesh Rajnandgaon Tour)

छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण के तहत 8 हितग्राही महेश कुमार निनावे, सुषमा रोकड़े, मनोहर तलरेजा, दीपाली तलरेजा, गोविन्द सोनी,  सुरेन्द्र कुमार, मयाराम गंगबेर, पंकज कुमार चौधरी को नियमितीकरण प्रमाण पत्र देंगे। चिटफण्ड कंपनी सहारा इंडिया के 4 हजार 309 निवेशकों को निवेश राशि 2 करोड़ 84 लाख 20 हजार 238 रूपए का चेक प्रदान करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को राज्य के नागरिकों को एक हजार करोड़ रूपये के विकास कार्यों की महत्वपूर्ण सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम-2023 में शामिल होते हुए कहा कि हमारी सरकार में नागरिकों को घर बैठे ही सुविधाएं मिल रही है। इसके साथ ही सभी नगरीय निकायों ने नागरिक सुविधाओं को बेहतर किया है। (CM Bhupesh Rajnandgaon Tour)

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राशनकार्ड बनाने में सुधार किया है। आज सभी का राशनकार्ड आसानी से बन जाता है। पहले भवन अनुज्ञा लेने में बहुत मुश्किल होती थी लेकिन अब इसका सरलीकरण किया गया है। मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत घर बैठे ही 15  प्रकार की सेवाएं मिल रही हैं। मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुये कहा कि युवाओं के रोजगार हेतु रायपुर और भिलाई में सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सुविधा समेत बीपीओ खोले जाएंगे। छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए भिलाई में 20 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय सेंट्रल लाइब्रेरी कम रीडिंग ज़ोन बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने रीपा की तर्ज पर सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं में अर्बन कॉटेज और सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क खोलने की घोषणा की। (CM Bhupesh Rajnandgaon Tour)

Related Articles

Back to top button