छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि को सहेजने-संवारने में मिल रही मदद: CM बघेल

CM in Chhattisgarhia Olympics: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए। रायपुर के चार खेल मैदानों में पिछले तीन दिनों से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के राज्य स्तरीय मुकाबले चल रहे थे। इसमें राज्यभर के खिलाड़ियों ने 16 खेलों में अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री बघेल ने समापन समारोह में विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने समारोह में छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस अकादमी का लोकार्पण भी किया। रायपुर के लाभांडी में चार एकड़ में करीब 18 करोड़ रुपए की लागत से यह अकादमी बनाई गई है।
यह भी पढ़ें:- महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ी पहल, बस में लगेंगे GPS और पैनिक बटन
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इसके आयोजन से प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि को सहेजने और संवारने में मदद मिल रही है। यहां हरेली में खेलों की बहुत सुंदर परंपरा थी जो विलुप्त होती जा रही थी। अब इसे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से जोड़ दिया गया है। इससे जो उत्साह पनपा है उससे प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि का संवर्धन हो रहा है। बता दें कि प्रदेश में इस वर्ष हरेली त्योहार के दिन 17 जुलाई को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत की गई थी। मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों को लगातार दूसरे वर्ष छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। (CM in Chhattisgarhia Olympics)
LIVE: “राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक” समापन कार्यक्रम(इंडोर स्टेडियम, रायपुर) https://t.co/MplLVR7zsc
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 27, 2023
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से खेलबो जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करते हुए हमने राज्य के पारंपरिक खेलों को जीवंत करने का काम किया है। CM बघेल ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमने राज्य में खेल अधोसंरचनाओं और खेल सुविधाओं के विकास के लिए लगातार काम किए हैं। राज्य में छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है, ताकि खेलों की समुचित अधोसंरचना खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि साल 2018-19 में प्रदेश में केवल दो गैर आवासीय खेल अकादमी थे। अब इनकी संख्या आठ हो गई है। साथ ही आठ नई अकादमी प्रस्तावित भी हैं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि बिलासपुर में हॉकी, तीरंदाजी और एथलेटिक एकेडमी आरंभ की गई हैं। (CM in Chhattisgarhia Olympics)
#राजधानी_रायपुर के #सरदार_बलबीर_सिंह_जुनेजा_इंडोर_स्टेडियम में आयोजित #छत्तीसगढ़िया_ओलंपिक के समापन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel @RaipurDistrict #छत्तीसगढ़_सरकार_भरोसे_की_सरकार #cgolympics2023 #cgolympic #खेलबो_जीतबो_गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/vfQjbD9vtq
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 27, 2023
प्रदेश को मिली पहली टेनिस अकादमी
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने आज राजधानी रायपुर में निर्मित छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस अकादमी का लोकार्पण किया।
4 एकड़ क्षेत्र में 17.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस अकादमी में 3 हजार की दर्शक क्षमता के साथ ही एक मुख्य सिंथेटिक कोर्ट… pic.twitter.com/kr4mVoRWPo
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 27, 2023
रायपुर में तीरंदाजी की आवासीय अकादमी शुरू की गई है। नारायणपुर में मलखम्भ अकादमी बना रहे हैं, क्याकिंग और कैनोइंग अकादमी जगदलपुर में आरंभ की गई है, ताकि इन खेलों को भी बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 24 नए खेलो इंडिया सेंटर आरंभ होंगे। इनका प्रस्ताव हमने भारतीय खेल प्राधिकरण को भेजा था। इसके माध्यम से खेल प्रतिभाओं को और भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि इस मंच से हमने छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल अधोसंरचनाओं के विकास में एक और अध्याय जोड़ा है। लाभांडी में नवनिर्मित टेनिस अकादमी के प्रशासनिक भवन और छात्रावास को राज्य के लोगों को समर्पित किया है। (CM in Chhattisgarhia Olympics)
#रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय #छत्तीसगढ़िया_ओलंपिक खेलों के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने की शिरकत।
– राजधानी के चार खेल मैदानों में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का किया गया था आयोजन।
– तीन आयु वर्गों में आयोजित किए 16… pic.twitter.com/0a6BFGZA3v
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 27, 2023
जल्द ही यहां टेनिस की विश्वस्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी और टेनिस अकादमी के माध्यम से खिलाड़ियों के सुनहरे भविष्य का निर्माण होगा। रोड सेफ्टी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट प्रतियोगिता जैसे अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों से भी हमने राज्य में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने का काम किया है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेशभर के 1906 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस साल 16 पारंपरिक खेलों गिल्ली डंडा, पिठूल, संखली, लंगड़ी दौड़,कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सीकूद और कुश्ती का आयोजन किया गया। (CM in Chhattisgarhia Olympics)
फुगड़ी में भाग लेने वाले दुर्ग के छह साल के गगन नेताम छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे। वहीं बांटी में हिस्सा लेने वाली बेमेतरा की 61 साल की सेवती बाई सर्वाधिक उम्र की खिलाड़ी थीं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के प्रत्येक विजेता प्रतिभागी को 5 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को साढ़े चार हजार रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को चार हजार रुपए की पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव नीलम नामदेव एक्का, संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा और विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन समारोह में मौजूद थे। (CM in Chhattisgarhia Olympics)