मुख्यमंत्री 24 मई को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

CM in PRSU Convocation: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 मई को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री बघेल सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर सुबह 11.15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेंगे और वहां 11.30 बजे से विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। समारोह के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 मुख्यमंत्री निवास वापस आएंगे।

यह भी पढ़ें:- ज्ञानवापी केस को लेकर वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, एक साथ सुने जाएंगे 8 मामले

इधर, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से राजभवन में संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष भर्तुहरि महताब, संयोजक मनोज राजोरिया और अन्य पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होनें अपनी  समिति के द्वारा किए जा रहे कार्य जिसमें भाषा की सुरक्षा विषय के बारे जानकारी राज्यपाल को दी। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के प्रगति, समृद्धि और उन्नति के बारे में चर्चा की गई। (CM in PRSU Convocation)

वहीं खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद् की प्रथम बैठक 26 मई को दोपहर 12 बजे मंत्रालय, महानदी भवन स्थित समिति कक्ष एस-2-12 में आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित विभागीय सचिव, प्रबंध संचालक राज्य विद्युत कम्पनी, सदस्य छत्तीसगढ़ भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण, प्रबंधक लीड बैंक, दूरसंचार विभाग के निदेशक, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के रजिस्ट्रार सहित अलग-अलग विभागों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। (CM in PRSU Convocation)

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया गई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिडनी यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल हेल्थ का भ्रमण किया। टीम ने वहां ट्रॉमा मैनेजमेंट कोर्स और लोक स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने विशेषज्ञों के साथ क्रोनिक डिसीज, संक्रमण तथा इम्युनोलॉजिकल समस्याओं के प्रबंधन पर भी विस्तार से चर्चा की। सिडनी यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल हेल्थ आस्ट्रेलिया का पहला मेडिकल स्कूल है। अकादमिक प्रतिष्ठा से संबंधित क्यूएस सब्जेक्ट रैंकिंग में यह संस्थान दुनिया में 19वें और ऑस्ट्रेलिया में दूसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूनिवर्सिटी में संचालित पब्लिक हेल्थ संस्थान का भी दौरा किया।

Related Articles

Back to top button