![CM Meet Dhirendra Shastri](https://www.anmolnews24.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-1-3.jpg)
CM Meet Dhirendra Shastri: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री साय ने पं. धीरेंद्र शास्त्री के अपने निवास पहुंचने पर उन्हें शाल- श्रीफल भेंटकर उनका का स्वागत किया। गौरतलब है कि पं. शास्त्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए हुए हैं, जो राजधानी रायपुर आने से पहले कांकेर और कवर्धा के कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के परिवारजन, स्वामी राजीवलोचन महाराज और निवास के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024, मतदान केंद्र वाले स्कूलों में 12 नवंबर को छुट्टी की घोषणा
बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिंदुओं को दुकान नहीं दिए जाने के अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद की मांग बहुत अच्छी है, अति उत्तम है। जब राम से तुम्हारा कोई काम नहीं है तो राम के काम से क्या काम है। कथा वाचक ने कहा कि अब जिनको सनातन धर्म के सामान विक्रय करेंगे, वो लोग नाश ही करेंगे। कुछ जगह थूक कांड मिले, फलों में गंदगी फैलाए। हम नहीं कहते कोई भी हो सकते हैं, इसलिए महाकुंभ मेले में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए। राम को मानते ही नहीं, तो मेरे आंगना में तुम्हारा क्या काम है। (CM Meet Dhirendra Shastri)
एक रहना बहुत जरूरी: पंडित शास्त्री
उन्होंने कहा कि वहां त्रिवेणी संगम है, महाकुंभ है, संतों का दर्शन है, कथा से लेना-देना है। तुम्हें सनातन से लेना-देना नहीं, जिन्हें सनातन संस्कृति का ज्ञान हो, हिंदू के देवी-देवताओं के बारे में पता हो, पूजन पद्धती के पूजन के समानों के बारे में पता हो, वैसे लोगों को ही कार्य दिया जाए। पंडित धीरेंद्र ने कहा कि एकता में बल होता है। अगर ऐसा नहीं होता तो अंग्रेज हमें थोड़े ने गुलाम बना सकते थे। वो इतनी कम संख्या में आए थे, एक-एक पत्थर ही भारतीय मार देते तो अंग्रेज भाग जाते, लेकिन भारतीय बंटे हुए थे, इसलिए 40 करोड़ लोगों को उन्होंने गुलाम बना लिया। इसलिए एक रहना बहुत जरूरी है। (CM Meet Dhirendra Shastri)