आज होगा सीएम मोहन यादव का मंत्रिमंडल विस्तार, ये विधायक ले सकते हैं शपथ

MP Cabinet Expansion : मध्य प्रदेश में सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे यानी आज मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. सीएम मोहन यादव ने खुद ये जानकारी रविवार रात दी थी. सीएम मोहन यादव ने बताया था कि सोमवार को दोपहर साढ़े 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. वह इस कैबिनेट विस्तार से पहले 3 दिन तक राजधानी दिल्ली में रहे और पीएम नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ मुलाकात भी की.

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में अब डबल इंजन की सरकार में तेजी से होगा विकास: CM साय

सीएम मोहन यादव ने बताया था, ‘सोमवार को मध्य प्रदेश के नए कैबिनेट का शपथ ग्रहण होगा. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम दोबारा से विकास के लिए डबल इंजन सरकार के रूप में आएंगे.’भोपाल में आज 25 दिसंबर (सोमवार) को दोपहर साढ़े 3 बजे राजभवन में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण (MP Cabinet Expansion) होगा. लेकिन मंत्रिमंडल में किन नेताओं को शामिल किया गया है इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. कितने लोगों को मंत्री बनाया जाने वाला है इस बारे में भी अभी कुछ साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि 18 मंत्रियों को जगह मिल सकती है.

इन लोगों के नाम की हो रही चर्चा
मध्य प्रदेश में मोहन यादव की अगुवाई में सरकार का जो ये पहला कैबिनेट विस्तार (MP Cabinet Expansion) होने जा रहा है इसमें किन लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाती है, यह साफ नहीं है, लेकिन प्रदुम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, एदल सिंह कसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, प्रदीप लारिया, राकेश सिंह, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, ब्रिजेंद्र प्रताप सिंह, रीति पाठक, उदय प्रताप सिंह, अर्चना चिटनीस, विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, संपतिया उईके, ओमप्रकाश ध्रुवे, नागर सिंह चौहान जैसे बड़े नामों को लेकर खूब चर्चा हो रही है.

Related Articles

Back to top button