प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से घर-घर पहुंचा LPG गैस कनेक्शन: मुख्यमंत्री साय

CM Sai on LPG: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ इंडेन LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ग्राहकों को 25 सालों से निरंतर सेवा प्रदान कर रहे LPG वितरकों का सम्मान कर बधाई और शुभकामनाएं दी। CM साय ने कहा कि आज घरेलू गैस की सुविधा जिस तरह से आसान हुई है, उसमें LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स की भी अहम भूमिका है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लागू की गई ‘उज्ज्वला योजना’ को सफल बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। मैं सभी का सहृदय अभिनंदन करता हूं। कार्यक्रम में डिप्टी CM विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक पुरंदर मिश्रा समेत कई लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री समेत अतिथियों ने 25 सालों से गैस कनेक्शन वितरण और रिफिलिंग का कार्य कर रहे LPG वितरकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:- लिव इन पार्टनर का पहले गला घोंटा फिर 11 महीने शव फ्रिज में छिपाकर रखा, देख दंग रह गई पुलिस, पढ़े पूरी खबर

मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गांव-गांव में घर-घर तक LPG गैस कनेक्शन पहुंचा है, जिससे हमारे पेड़ भी सुरक्षित हैं, हमारे वन भी सुरक्षित हैं और हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित है। इससे हमारी माता – बहनें भी धुंए से होने वाली परेशानियों से सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों ने शुरआती चुनौती भरे दौर में लोगों को गैस कनेक्शन देने का जो कार्य किया, उसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। घरेलू गैस की सुविधा जिस तरह से आसान हुई है, उसके पीछे भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ ही इस कार्य से जुड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स की भी अहम भूमिका है। हाल के सालों में घरेलू गैस उपभोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्ज्वला योजना के चलते बड़ी संख्या में उपभोक्ता जुड़े। वर्तमान में इस योजना के 12 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता हैं। (CM Sai on LPG)

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे इंडेन के डीलर शहरी क्षेत्रों में तो हैं ही, वे आदिवासी क्षेत्रों में भी पूरे लगन से अपनी सेवा दे रहे हैं। उज्ज्वला योजना आज सबसे सफल योजना इसलिए बन पाई क्योंकि इंडेन जैसी एजेंसी के डीलर्स का नेटवर्क सबसे अंदरूनी क्षेत्रों तक फैला है। आज जिन डीलर्स का सम्मान हुआ है, उन्होंने उपभोक्ता सेवा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। उज्ज्वला योजना ने करोड़ों महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाई है। इसका श्रेय हमारे प्रधानमंत्री को है ही, आपको भी है जिन्होंने हर घर में समय पर इसकी डिलीवरी कराई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि उन दिनों वे स्वयं लकड़ी जला कर खाना बनाते थे। बरसात के दिनों में लकड़ी गीली रहती थी, तब मिट्टी तेल डाल कर लकड़ी जलाना पड़ता था, लकड़ी जलने के समय आंखे लाल हो जाती थी। (CM Sai on LPG)

उन्होंने कहा कि हम लोगों को रिफिलिंग करने 150 किलोमीटर दूर रायगढ़ आना पड़ता था। गैस कनेक्शन के लिए डेढ़ से दो साल इंतजार करना पड़ता था। सांसदों को गैस कनेक्शन दिलाने के लिए साल में 100 कूपन मिलते थे। लोगों में इसके लिए होड़ लगी रहती थी। अटल के शासन काल और बाद के समय में इसमें आसानी होती गई, जनता के लिए गैस कनेक्शन लेना आसान हो गया। उन्होंने आदिवासी अंचलों और ग्रामीण क्षेत्रों में रिफिलिंग का परसेंटेज बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। डिप्टी CM और गृह मंत्री विजय शर्मा ने सम्मानित होने वाले सभी वितरकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में एक साल में शासन-प्रशासन के कार्यों में शुचिता लाने और प्रक्रियागत परिवर्तन लाने का काम बड़े पैमाने पर हुआ है। इससे लोगों को बड़ी आसानी हुई है। वन मंत्री कश्यप ने कहा कि आप लोगों की सक्रियता से घर-घर में LPG गैस कनेक्शन पहुंचा, जिससे जंगलों का संरक्षण हुआ। उन्होंने कहा कि देश में 35 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन हैं। (CM Sai on LPG)

Back to top button
error: Content is protected !!