Trending

Dal Rice Price: दुध-दही के बाद अब दाल-चावल भी हो सकते हैं और भी महंगे, जानिए वजह

Dal Rice Price: आम जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा सकता है। दरअसल, चावल और दालों के भाव में तेजी आने के आसार हैं। बीते साल के मुकाबले कम खेती इसकी सबसे बड़ी वजह होगी। बता दें कि जुलाई के पहले पखवाड़े तक सिर्फ धान और अरहर का रकबा घटा है। जबकि अन्य सभी फसलों की बुआई बढ़ी है। इसके अलावा यूक्रेन संकट के कारण ज्यादातर कृषि जिंसों में उछाल के बाद गिरावट के बीच सिर्फ चावल और दालों में स्थिरता देखी गई है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 15 जुलाई तक धान के रकबे में 17.4% गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें:- Show Cause Notice: स्वास्थ्य विभाग ने 6 अफसरों को जारी किया नोटिस, ये है वजह

वहीं उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में अब तक धान के रकबे में बीते साल के मुकाबले 31% तक की कमी देखी गई है। चावल के अलावा दालों का रुझान भी पलट सकता है। इस माह से इसमें तेजी शुरू भी हो गई है। ऑल टाइम हाई से 52% गिरावट देखने वाले अरहर में 2022 के ऊंचे स्तर से अब तक 6.5% तेजी आ चुकी है। खरीफ में सबसे ज्यादा बोई जाने वाली दलहन अरहर का रकबा अब तक 26% कम रहा है। (Dal Rice Price)

उत्पादन में कमी सबसे बड़ी वजह

साल 2021-22 के रबी सीजन में चावल की सरकारी खरीद करीब 44 लाख टन हुई। इसके मुकाबले 2020-21 के रबी में 66 लाख टन और 2019-20 में 80 लाख टन चावल की खरीद हुई थी। इसके चलते इस बात की संभावना कम है कि इस साल चावल की कुल खरीद 2020-21 के लेवल यानी 135 लाख टन तक पहुंच पाएगी। बीते साल भी चावल का उत्पादन घटा था। बीते कुछ महीनों से दुनियाभर में सप्लाई की किल्लत से चावल को सपोर्ट मिल रहा है। बूंदी मार्केट में 1121 सेला सफेद चावल निकट भविष्य में 9,000 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच सकता है जो अभी 8,600 रुपए प्रति क्विंटल है। (Dal Rice Price)

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए विशेष अभियान

इधर, दंतेवाड़ा जिले में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो कि 31 जुलाई 2022 तक जारी रहेगा। पशुपालक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। पशुपालक योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए जल्द ही नजदीकी पशु चिकित्सालय-पशु औषधालय/कृ.ग. केन्द्र/ कृ.ग.उपकेन्द्र से सम्पर्क करे। किसान क्रेडिट कार्ड लोन के तहत -गाय – 25,750 राशि, भैंस- 31,250 राशि, बकरी (10$1)- 28,908 राशि, प्रति बकरी – 2,628 राशि, सूकर (10$1) – 39,480 राशि, प्रति सूकरः- 13,160 राशि, कुक्कुट (कम से कम – 100) – 10,000 राशि, प्रति कुक्कुट- 100 राशि निर्धारित है इसके लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, 02 पासपोर्ट फोटोग्राफ, नक्शा खसरा सहित नोडल अधिकारी नाम-डॉ. रश्मि एस कश्यप, मोबाइल नं.- 09770574745 अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button