Rain Damage: बारिश और बाढ़ से भारी तबाही, महाराष्ट्र में अब तक 104 से ज्यादा ने गंवाई जान

Rain Damage: देशभर के अलग-अलग राज्यों में बाढ़ और बारिश आफत बनकर सामने आई है। देश में बारिश के 50 दिन पूरे हो चुके हैं। ऐसे में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल और असम के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ से हालात गंभीर हो गए हैं। महाराष्ट्र में मानसून आने के बाद से 104 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गुजरात में NDRF की 25 टीमें तैनात की गई हैं। हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले के शालाखर गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है, जिससे क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गया है। DEOC ने बताया कि कुछ वाहन दब गए हैं और कई घरों को भी इससे नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें:- Shiv Sena leader Resigns: पूर्व CM उद्धव ठाकरे को फिर लगा झटका, इस शिवसेना नेता ने दिया इस्तीफा 

इधर, सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में जलभराव हो गया। इसके बाद लोग बोटिंग करते नजर आए। सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में जलभराव हो गया। इसके बाद लोग बोटिंग करते नजर आए। राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। नदियां-नाले उफान पर हैं। वहीं, झालावाड़ में कालीसिंध नदी उफान पर है और बांध ओवरफ्लो हो गया है। इसके चलते बांध के 7 गेट खोले गए हैं। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान दक्षिणी क्षेत्र के जिलों में 8 इंच तक बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश के कारण इन क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात नजर आने लगे हैं। राजस्थान में सबसे अधिक बारिश झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़ में हुई है। गुजरात के कई जिलों में लोगों को बाढ़ का भी सामना करना पड़ा है। सूखाग्रस्त कच्छ जिले में इस बार 100 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है। (Rain Damage)

वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण गंगा समेत ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। मसूरी और देहरादून में तेज बारिश हो रही है। के साथ हुई। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बादल छाए हुए हैं। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को आपदा से संबंधित किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। राज्य में मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर सहित कई जिलों में हल्की बारिश हुई। कई जगहों पर बारिश या भूस्खलन से सड़क भी धस गई। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। असम: राज्य में सोमवार को बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ। बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या घटकर 58,523 हो गई है। हालांकि मरने वालों की संख्या बढ़ी है। 3,500 से अधिक लोग 23 राहत शिविरों में हैं, जबकि 380 हेक्टेयर से अधिक फसल भूमि बर्बाद हो गई है। (Rain Damage)

छत्तीसगढ़ में अब तक 445.6 मिमी औसत बारिश दर्ज

राज्य शासन के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 445.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 19 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1121.7 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 140.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 161.7 मिमी, सूरजपुर में 231.1 मिमी, जशपुर में 181.0 मिमी, कोरिया में 249.4 मिमी, रायपुर में 327.4 मिमी, बलौदाबाजार में 413.0 मिमी, गरियाबंद में 526.9 मिमी, महासमुंद में 466.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

वहीं धमतरी में 550.0 मिमी, बिलासपुर में 460.0 मिमी, मुंगेली में 499.3 मिमी, रायगढ़ में 382.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 515.9 मिमी, कोरबा में 331.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 450.9 मिमी, दुर्ग में 432.7 मिमी, कबीरधाम में 425.9 मिमी, राजनांदगांव में 512.2 मिमी, बालोद में 607.4 मिमी, बेमेतरा में 326.3 मिमी, बस्तर में 546.7 मिमी, कोण्डागांव में 539.6 मिमी, कांकेर में 639.7 मिमी, नारायणपुर में 465.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 537.0 मिमी और सुकमा में 435.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button