Show Cause Notice: स्वास्थ्य विभाग ने 6 अफसरों को जारी किया नोटिस, ये है वजह

Show Cause Notice: सूरजपुर कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजी का निशुल्क कोविड वैक्सीनेसन अमृत महोत्सव के अवसर पर कियाजे जा रहे अभियान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजी में पदस्थ अनुबंध चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्ष अग्रवाल बिना सूचना के कार्य पर अनुपस्थित पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कार्य पर अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगी गई है, जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने की स्थिति में उच्च अधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Shiv Sena leader Resigns: पूर्व CM उद्धव ठाकरे को फिर लगा झटका, इस शिवसेना नेता ने दिया इस्तीफा 

दूसरी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लटोरी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजबनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लटोरी में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शत्रुधन भगत निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए, नेत्र सहायक अधिकारी पुष्पराज वर्मा, संदीप जायसवाल मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, नरेन्द्र यादव केयोस्क ऑपरेटर, बैढ़न राम स्वीपर बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर  कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी को पत्र जारी किया जाएगा। (Show Cause Notice)

तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लटोरी का निरीक्षण के दौरान CGMSC. द्वारा बनाए जा रहे 20 बेड हॉल, पोस्टमार्टम रूम, 10 बेड का ऑइशोलेशन वार्ड निर्माण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए। समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं के वार्ड एवं परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही मौसमी बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक दवाई की उपलब्धता स्वास्थ्य संस्था में करने के निर्देश दिए गए। वहीं कहीं पर भी उल्टी दस्त की शिकायत होने पर उस पर तुरन्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह द्वारा जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी को अपने निर्धारित जिला मुख्यालय में निवासरत रहते हुए कार्य का संपादन करने के विए निर्देश दिए गए हैं। (Show Cause Notice)

Related Articles

Back to top button