
Bijapur Naxal Encounter Update : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भीषण मुठभेड़ हो रही है. बताया जा रहा है कि कई घंटों से ये मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं. डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. एनकाउंटर में 2 जवान शहीद भी हो गए हैं, तो वहीं 2 जख्मी हैं. घायल जवानों को रेस्क्यू कर रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के एडापल्ली इलाके में मुठभेड़ हो रही है. नेशनल पार्क के सैंड्रा एरिया के नजदीक लगातार फायरिंग हो रही है।
यह भी पढ़े :- दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार से बंटी INDIA गठबंधन, जानिए किसने क्या कहा…?
मिली जानकारी के मुताबिक डीआरजी, एसटीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी फरसेगढ़ में एक्टिव है. जवानों को मौके से ऑटोमैटिक हथियार भी मिले है. मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।
CM साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
मुठभेड़ में 2 जवान शहीद एवं 2 जवान के घायल होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है।
जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा। इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है।
ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़े :- दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार से बंटी INDIA गठबंधन, जानिए किसने क्या कहा…?
केंद्र सरकार 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने का ऐलान कर चुकी है। हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में दर्जनों नक्सलवादी मारे जा चुके हैं।
बस्तर पुलिस के मुताबिक नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों का आमना-सामना बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुआ। आज रविवार सुबह इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर लिया गया। घंटों तक दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी होती रही। शुरुआत में 12 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली पर तलाशी अभियान के साथ जंगल में लाश मिलते चले गए। कुल 31 नक्सलियों को मार गिराया गया। (Bijapur Naxal Encounter Update)
पिछले दिनों छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर हुए एक अन्य एनकाउंटर में 16 नक्सली मारे गए थे, जिनमें 90 लाख रुपए का इनामी चलपति भी शामिल था। (Bijapur Naxal Encounter Update)