धर्मांतरण को लेकर साय सरकार को लाना चाहिए श्वेतपत्र: PCC चीफ दीपक बैज

Deepak Baij on Conversion: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कांग्रेस ने धर्मांतरण मामले को लेकर साय सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि धर्मांतरण पर बीजेपी ने प्रदेश का माहौल खराब किया। यह बीजेपी की सिर्फ सत्ता पाने की राजनीति थी। भाजपा की सरकार आने के बाद भी लगातार शिकायतें आ रही है। ये लगातार कह रहे हैं कि हम कानून बनाएंगे। मैं पूछना चाहता हूं कि कानून कब बनाएंगे? सरकार को धर्मांतरण पर श्वेतपत्र लाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- धर्मांतरण को लेकर RSS का साय सरकार से मांग, कहा- धर्म स्वातंत्र्य विधेयक आने का आ गया है समय 

वहीं कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि RSS हिंदुत्व का मुखौटा है। उन्होंने संघ के 100 साल पूरे होने पर प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। संचार प्रमुख ने कहा कि बीजेपी जब-जब मुश्किल में होती है, संघ सामने आती है। धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ में अभी तक कड़ा कानून क्यों नहीं बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि RSS धर्मांतरण के नाम पर राजनीति करती है। (Deepak Baij on Conversion)

CM साय ने सख्त कानून बनाने का किया ऐलान

इधर, जशपुर में CM विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे। वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ भाजपा धर्मयुद्ध कर रही है और इसमें जीत भी होगी। कांग्रेस तो ये बताए कि वो इसमें हमारे साथ है या नहीं? अगर साथ नहीं भी है तो कोई बात नहीं, हमें पता है धर्मयुद्ध कैसे लड़ना और जीतना है। (Deepak Baij on Conversion)

Back to top button
error: Content is protected !!