दिल्ली के मुख्यमंत्री का ऐलान आज, भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, 20 फरवरी को शपथ समारोह

Delhi New CM Announcement : दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस सस्पेंस से आज पर्दा उठने वाला है। भारतीय जनता पार्टी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने वाली है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय हो जाएगा। नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल रामलीला मैदान में होगा। बता दें कि 27 साल के बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर कायम हुई है। इस खबर से जुड़े अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

यह भी पढ़े :- जनभागीदारी से जल संचय में छत्तीसगढ़ राज्य देश में अव्वल: केदार कश्यप

दिल्ली सीएम की रेस में कौन-कौन?

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान से पहले कई नेताओं का नाम इस रेस में बताया जा रहा है. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, सतीष उपाध्याय, आशीष सूद, कैलाश गंगवाल, रविंदर इंद्राज सिंह, शिखा राय, रेखा गुप्ता और पवन शर्मा में से किसी का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए चुना जा सकता है। (Delhi New CM Announcement)

20 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण समारोह

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिपरिषद के साथ 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। यह समारोह शाम करीब 4:30 बजे होने की उम्मीद है और इसमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

रामलीला मैदान में 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दिन रामलीला मैदान और उसके आसपास 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने आगे बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा दिन के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियां भी तैनात की जाएंगी। (Delhi New CM Announcement)

Back to top button
error: Content is protected !!