Delhi CM House : दिल्ली की सीएम आतिशी को मिल गया आवास, PWD ने अलॉट किया बंगला

Delhi CM House : दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी को गुरुवार को नया घर अल़ॉट हो गया। पीडब्ल्यूडी ने उन्हें 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगला आवंटित किया गया है। उन्होंने वही घर मिला है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहा करते थे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने यह घोषणा की है।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : विष्णु के सुशासन में एक और बड़ा कदम, 4 नए मेडिकल कालेज भवनों के लिए 1020 करोड़ का ई-टेंडर जारी

पहले सील किया गया था बंगला

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुछ ही दिनों पहले 6 फ्लैगस्टाफ रोड बंगले को खाली किया था और लुटियंस दिल्ली में एक नये आवास (Delhi CM House ) पर रहने चले गए थे। जानकारी के मुताबिक, सीएम आतिशी ने सोमवार को रहना शुरू कर दिया था। हालांकि, PWD विभाग ने अवैध इस्तेमाल के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास (Delhi CM House ) को सील कर दिया था।

AAP ने लगाया था आरोप

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री आतिशी से बंगले को जबरन खाली कराया गया था। आतिशी का सामान भी सीएम आवास से बाहर निकाल दिया गया है। पार्टी ने इस पूरे विवाद के बीच सीएम आतिशी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कमरे में फैले हुए सामान के बीच काम करती हुई दिखाई दे रही थीं। आम आदमी पार्टी इस पूरे विवाद को लेकर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधा था। वहीं, दूसरी भाजपा ने दावा किया था कि बंगले को नये आवंटन के लिए अभी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सौंपा जाना बाकी है।

सीएम आतिशी को मिल गया आवास
सीएम आतिशी को मिल गया आवास
Back to top button
error: Content is protected !!