छत्तीसगढ़ में डिप्टी कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ गया था घूमने

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के टीपाखोल डैम में एक दुखद घटना में बालोद के डिप्टी कलेक्टर अजय लकड़ा के बेटे जॉय लकड़ा (25) की डूबने से मौत हो गई। जॉय दिल्ली में पढ़ाई कर रहे थे और छुट्टियां मनाने के लिए रायगढ़ आए थे। मंगलवार रात अपने दो दोस्तों के साथ डैम घूमने गए थे। यह घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र में हुई।

सूत्रों के अनुसार, रात करीब साढ़े 8 बजे तीनों दोस्त ब्लूटूथ स्पीकर से गाना सुन रहे थे। इसी दौरान स्पीकर पानी में गिर गया। उसे निकालने के लिए जॉय ने डैम में छलांग लगाई, लेकिन दुर्भाग्यवश वह वापस नहीं आ सके।

देर रात तक युवक का पता नहीं चल पाया था, गोताखोर उसकी तलाश में जुटे थे। आज सुबह फिर से युवक की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद गोताखोरों ने उसका शव बाहर निकाला।

यह भी पढ़े :- Delhi Election 2025 : केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, बोले – ‘मतदाताओं को डराने के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर रही BJP

जॉय लकड़ा, जो दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था, कॉलेज की छुट्टियों में Chhattisgarh के रायगढ़ अपने परिवार से मिलने आया था। मंगलवार की शाम करीब 8 से 8:30 बजे के बीच, जॉय अपने दो दोस्तों के साथ टीपाखोल डैम पर गया। बताया जा रहा है कि डैम के गेट खोलने वाले पॉइंट पर खड़े होने के दौरान, उसके ईयरबड्स पानी में गिर गए। ईयरबड्स को निकालने की कोशिश में जॉय ने बिना पानी की गहराई का अंदाजा लगाए डैम में छलांग लगा दी।

बचाने की कोशिश नाकाम

पानी में उतरने के बाद जॉय गहराई में डूबने लगा। साथ में मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन तैराकी न आने की वजह से वे सफल नहीं हो सके। देखते ही देखते जॉय पानी में समा गया।

रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रातभर चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद जॉय का पता नहीं चल पाया। बुधवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके बाद गोताखोरों ने जॉय का शव डैम से बरामद किया।

छुट्टियों में रायगढ़ आया था जॉय

स्थानीय लोगों ने बताया कि जॉय और उसके दोस्त कॉलेज में साथ पढ़ाई करते थे। छुट्टियों के दौरान तीनों दोस्तों ने Chhattisgarh के रायगढ़ घूमने का प्लान बनाया था। मंगलवार को दिनभर मार्केट घूमने के बाद शाम को वे टीपाखोल डैम पहुंचे, जहां यह दर्दनाक घटना हो गई।

Back to top button
error: Content is protected !!